कोतवाली सदर पुलिस द्वारा, वाहन चैकिंग के दौरान 04 नफर अभियुक्तों को एक प्रेस लिखी हुई आल्टो कार से अवैध तमंचा, चाकू व तलवार बरामद कर गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनाँक 12.05.2023 को थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा चेंकिग के दौरान अभि0गण 1. रवि पटेल पुत्र पुरुषोत्तम पटेल नि0 गुमचीनी थाना फरधान जिला खीरी उम्र करीब 20 वर्ष को एक अदद तमंचा 315 बोर 2. नित्यानंद पुत्र केवल कृष्ण नि0 रमुआपुर शक्ति थाना कोतवाली सदर

*प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 12.05.2023*
कोतवाली सदर पुलिस द्वारा, वाहन चैकिंग के दौरान 04 नफर अभियुक्तों को एक प्रेस लिखी हुई आल्टो कार से अवैध तमंचा, चाकू व तलवार बरामद कर गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनाँक 12.05.2023 को थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा चेंकिग के दौरान अभि0गण 1. रवि पटेल पुत्र पुरुषोत्तम पटेल नि0 गुमचीनी थाना फरधान जिला खीरी उम्र करीब 20 वर्ष को एक अदद तमंचा 315 बोर 2. नित्यानंद पुत्र केवल कृष्ण नि0 रमुआपुर शक्ति थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी उम्र करीब 21 वर्ष को एक अदद चाकू 3. सूरज वर्मा पुत्र राकेश वर्मा नि0 रमुआपुर शक्ति थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी उम्र करीब 22 वर्ष को एक अदद तलवार 4. आकाश गुप्ता पुत्र जितेन्द्र गुप्ता नि0 फत्तेपुर सैधरी थाना कोतवाली सदर खीरी उम्र करीब 22 वर्ष को एक अदद तलवार व अभि0गण से एक अल्टो कार सफेद रंग जिसके पीछे प्रेस लिखा है बरामद हुई है अभि0गण को छाउछ चौराहा से समय करीब 02.10 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली सदर पर उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0 0426/2023 धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय भेजा जा रहा हैं।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
1. रवि पटेल पुत्र पुरुषोत्तम पटेल नि0 गुमचीनी थाना फरधान जिला खीरी
2. नित्यानंद पुत्र केवल कृष्ण नि0 रमुआपुर शक्ति थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी
3. सूरज वर्मा पुत्र राकेश वर्मा नि0 रमुआपुर शक्ति थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी
4. आकाश गुप्ता पुत्र जितेन्द्र गुप्ता नि0 फत्तेपुर सैधरी थाना कोतवाली सदर खीरी
*बरामदगी-*
01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर
01 अदद अवैध चाकू
02 अदद अवैध तलवार
अभियुक्तों के कब्जे से एक अल्टो कार (सफेद रंग) जिसके पीछे प्रेस लिखा है बरामद हुई है ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण –*
1. उ0नि0 चेतन प्रकाश तोमर
2.हे0का0 हिमांशू सिंह
3.का0 हिमांशु तोमर
4.का0 अमित कुमार
5.का0 सलमान खान
6.का0 अनूप यादव
7.का0 यतेन्द्र सिंह
8 का0 अमरजीत