उत्तरप्रदेशखीरी
आज विधायक रोमी साहनी और वन विभाग के अधिकारियों से हुआ आमना सामना

आज विधायक रोमी साहनी और वन विभाग के अधिकारियों से हुआ आमना सामना
*ग्राम घोला में वन विभाग के अधिकारियों को खाली हाथ पड़ा लौटना*
*वन विभाग के अधिकारी ग्राम घोला में कई गाड़ियों व कई जेसीबी के साथ लाव लस्कर के साथ पहुंचे थे गरीबों से कब्जा हटवाने*
*विधायक रोमी साहनी ने गरीबों का पक्ष रखते हुए वन विभाग के अधिकारियों को गांव से वापस किया*
विधायक रोमी साहनी ने बताया कि यह सब सरकार को बदनाम करने की बात है हम यह सब गरीबों पर अत्याचार नही होने देंगे आप लोग जाइए और जेसीबी भी ले जाइए ।