चीनी मिल सुचारू रूप से न चल पाने से नाराज़ किसान
किसानों ने आज जिलाधिकारी को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी निघासन राजेश कुमार को ज्ञापन दिया मिल न चलने की स्थित में किसानों ने बड़े आंदोलन की चेतावनी देते हुए मिल में ब्याप्त भृष्टाचार के जांच की मांग की


लखीमपुर खीरी
बेलराया चीनी मिल सुचारू रूप से न चल पाने से नाराज़ किसान
किसानों ने आज जिलाधिकारी को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी निघासन राजेश कुमार को ज्ञापन दिया मिल न चलने की स्थित में किसानों ने बड़े आंदोलन की चेतावनी देते हुए मिल में ब्याप्त भृष्टाचार के जांच की मांग की।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के निघासन तहसील अध्यक्ष व चीनी मिल बेलरायां के पूर्व उपाध्यक्ष गुरजीत सिंह उर्फ बब्बू सहित संगठन के पदाधिकारी व किसानों ने आज सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां के प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि जब सरकार द्वारा भरपूर मात्रा में मिल के मेंटिनेंस के लिए पर्याप्त पैसा दिया जाता है फिर भी मिल प्रशासन द्वारा छः माह में मिल में रिपेयरिंग का कार्य नही कराया जाता है मिल में फैले भृष्टाचार के कारण आज मिल सुचारू रूप से नही चल पा रही है जिस कारण आज चीनी मिल बेलरायां से जुड़ा गन्ना किसान आर्थिक स्थिति से परेशान है गेंहूँ की फसल न बो पाने के साथ ही किसान गन्ना सस्ते दामों पर कोल्हू व क्रेशरों पर बेचने को मजबूर है उन्होंने ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा कि तीन दिनों में अगर चीनी मिल बेलरायां सुचारू रूप से नही चलती है तो किसान आंदोलन के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
बॉक्स, 25 नवम्बर को मिल का नवीन पेराई सत्र का शुभारंभ हुआ था तीन सप्ताह बीत जाने के बाद अभी तक मिल सुचारू रूप से नही चल पाई है।
जिला ब्यूरो प्रमुख संपति मौर्य लखीमपुर खीरी