किसानों के फोन नहीं उठाते बेलरायां के मिल प्रबन्धक व चीनी मिल गन्ना अधिकारी
सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां में नए बोर्ड का गठन चुनावी प्रक्रिया कराकर सरकार ने पूरा किया गया, लेकिन चीनी मिल प्रशासन की और से आज तक कोई शपथ ग्रहण नहीं किया गया हैं। किसानों में एक हल चल रही हैं कि किसानों के प्रतिनिधियो के चुनाव कराकर किसानों में दरार डाल कर चुनाव में

किसानों के फोन नहीं उठाते बेलरायां के मिल प्रबन्धक व चीनी मिल गन्ना अधिकारी
रिपोर्ट ✍️सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां में नए बोर्ड का गठन चुनावी प्रक्रिया कराकर सरकार ने पूरा किया गया, लेकिन चीनी मिल प्रशासन की और से आज तक कोई शपथ ग्रहण नहीं किया गया हैं। किसानों में एक हल चल रही हैं कि किसानों के प्रतिनिधियो के चुनाव कराकर किसानों में दरार डाल कर चुनाव में किसान नेताओ की जेब में ढाका डाला गया है । यदि बोर्ड गठन नहीं करना था, तो चुनाव आयोग ने किसानों के चुनाव क्यों कराए। किसानों ने बेलरायां मिल प्रबंधक राहुल यादव व बेलरायां गन्ना अधिकारी त्रिलोकी सिंह की लापरवाही की गाथा किसानों में फैल रही हैं । आय दिन किसानों की समस्याओं का समाधान करने में सक्षम नजर नहीं आ रहे हैं और किसानों में यह चर्चा है कि चीनी मिल बेलरायां पीसीएस मिल प्रबंधक व बेलरायां गन्ना अधिकारी सीयूजी नंबर का उपयोग नहीं करते हैं । जब किसान फोन करते हैं तो फोन नहीं उठाते हैं, योगी आदित्यनाथ सरकार के अफसर तो अन्न दाता किसानों की समस्याओं को अवगत कराने के लिए फोन करते हैं तो फोन नहीं उठते हैं, सीयूजी नंबर का प्रयोग नहीं करें हैं। और बहुत से करे केदो की जांच कराई जाए कई सेंटरों खुले आम किसानों के क्रय केंद्रों पर खुले आम तरीकों घटौली हो रही हैं । जिसका साथ छे क्रय केंद्र 24 नंबर नरेन्द्रबेली में पाया गया जिसमें 2 कुंतल कांटा मशीन में घट तौलि चल रही थीं। चीनी मिल प्रबंधक पीसीएस अधिकारी हैं उसके बावजूद भ्रष्टाचार में लिप्त तौल लिपिक गन्ना चोरी का मुकदमा दर्ज क्यों नहीं हो रहा हैं। और उसे पर कार्यवाही क्यों नहीं हो रही आखिर क्या कारण है कही सभी की मिली भगत तो नहीं चल रही हैं।
रिपोर्ट आशीष शुक्ला