उत्तरप्रदेशखीरीदेश

त्यौहारों का मौसम है खुशियां बिखेरने का समय

त्यौहारों का मौसम हैखुशियां बिखेरने का समय, एक दूसरे से मिलकर उनकी कुशलता जानते हुए बीते साल की शुभकामनाओं के साथ मिठाइयां बांटने का समय। लेकिन ये हमारा फर्ज केवल मित्रो रिश्तेदारों या परिचितो तक के लिए है। ऐसे मे क्या हमें अपनी ही सोसायटी के पिछले पायदान पर गुममानी, भुखमरी का जीवन जी रहे लोगो का नहीं सोचना चाहिए। क्या हमने सारा बजट अपने करोडपति, लखपति दोस्तो को दिवाली गिफ्टस बांटने का ही बना ऱखा है, गलत बात... अपनी नेक कमाई का दसवां हिस्सा समाज, देश, मानवता के लिए भी खर्च करना बनता है। किसी भी रुप में मदद हम कर सकते हैं, लेकिन किसी भूखे

WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION

(भारत सरकार से मान्यता प्राप्त)

 

त्यौहारों का मौसम है.. खुशियां बिखेरने का समय, एक दूसरे से मिलकर उनकी कुशलता जानते हुए बीते साल की शुभकामनाओं के साथ मिठाइयां बांटने का समय। लेकिन ये हमारा फर्ज केवल मित्रो रिश्तेदारों या परिचितो तक के लिए है। ऐसे मे क्या हमें अपनी ही सोसायटी के पिछले पायदान पर गुममानी, भुखमरी का जीवन जी रहे लोगो का नहीं सोचना चाहिए। क्या हमने सारा बजट अपने करोडपति, लखपति दोस्तो को दिवाली गिफ्टस बांटने का ही बना ऱखा है, गलत बात… अपनी नेक कमाई का दसवां हिस्सा समाज, देश, मानवता के लिए भी खर्च करना बनता है। किसी भी रुप में मदद हम कर सकते हैं, लेकिन किसी भूखे को भोजन देकर, किसी बच्चे को उनके सपनो के खिलौने और मिठाइयां देकर हो या फिर सड़को पर नंगे पैर खेलते घूमते बच्चो को छोटी सी चप्पल-जूते दिलाना, उनको अच्छा सा खाना खिलाना भी हो सकता है।

पिछले साल भी world human rights organization ने दिवाली स्लम के बच्चो को दिए व मिठाइयां बांटकर मनाई थी। यही योजना इस बार भी है। आप भी सहयोग कर सकते है,

दिवाली पर आप WORLD HUMAN RIGHTS ORGANIZATION JOIN भी कर सकते है। इससे बेहतर दिवाली मनाने का तरीका भला क्या हो सकता है। वटसअप 7011490810 पर मैसेजकर के पूरी जानकारी लें।

योगराज शर्मा, फाउंडर चेयरमैन

WHRO/7011490810/WHATSAPP

Akhand Live News 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button