उत्तरप्रदेशखीरीटेक्नोलॉजी
पिछले पांच दिनों से पूरा गांव डूबा हुआ है अंधेरे में कर्मचारी बना रहे हैं बहाने
लखीमपुर खीरी ग्राम पंचायत दरेरी के मजरे जदीदपुरवा जोकि ढखेरवा चौराहा पावर हाउस के अंतर्गत आता है जहां पर पिछले 5 दिनों से ट्रांसफॉर्मा फुका हुआ है

*गांव पड़ा अधेरे में प्रसाशन हुवा मौन*
लखीमपुर खीरी ग्राम पंचायत दरेरी के मजरे जदीदपुरवा जोकि ढखेरवा चौराहा पावर हाउस के अंतर्गत आता है जहां पर पिछले 5 दिनों से ट्रांसफॉर्मा फुका हुआ है जिससे पूरा गांव अंधेरे में पड़ा हुआ है लेकिन पिछले 5 दिनों में ना कोई लाइनमैन यहां पर देखने आया है और ना ही कोई अधिकारी संज्ञान में ले रहा है 1912 पर कंप्लेंट करने पर वहां से 6 घंटे का टाइम लेते हैं और बताते हैं कि 6 घंटे में आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा लेकिन आज 6 दिन हो चुके हैं और कोई समाधान नहीं हुआ और किसी अधिकारी का फोन लगाने पर नंबर स्विच ऑफ जाता है।
संवाददाता संपति मौर्य लखीमपुर खीरी