कबीर परमेश्वर ही सभी के रचनहार हैं _संत रामपाल जी महाराज
रविवार को लखीमपुर खीरी के तेला टांडा तहसील पलिया में जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी का वेद, गीता जी, श्रीमद भागवत गीता, पुराण, गुरु ग्रंथ साहिब, कुरान शरीफ आदि से प्रमाणित सत्संग प्रवचन का आयोजन हुआ

निघासन-खीरी से संवाददाता जसविंदर सिंह की रिपोर्ट
कबीर परमेश्वर ही सभी के रचनहार हैं _संत रामपाल जी महाराज
रविवार को लखीमपुर खीरी के तेला टांडा तहसील पलिया में जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी का वेद, गीता जी, श्रीमद भागवत गीता, पुराण, गुरु ग्रंथ साहिब, कुरान शरीफ आदि से प्रमाणित सत्संग प्रवचन का आयोजन हुआ
सत्संग प्रवचन में जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी ने बताया कि अथर्ववेद कांड नंबर 4 अनुवाक नम्बर 1 मंत्र 7 में लिखा है कि जो अचल अर्थात अविनाशी जगत पिता भक्तो का वास्तविक साथी अर्थात आत्मा का आधार जगतगुरु तथा विनम्र पुजारी अर्थात विधवत साधक को सुरक्षा के साथ सतलोक गए हुओं को सतलोक ले जाने वाला सर्व ब्रह्मांडो की रचना करने वाला जगदम्बा अर्थात माता वाले गुणों से भी युक्त काल की तरह धोखा न देने वाला स्वभाव अर्थात गुणों वाला ज्यों का त्यों अर्थात वैसा ही वह आप कविर्देव _कबीर साहेब हैं कबीर साहेब ही असंख्य ब्रह्मांड के मालिक है और सभी आत्माओं के पिता हैं जो कि तीनों लोकों में प्रवेश करके सभी का धारण पोषण करते हैं और शास्त्र अनूकूल साधना बताकर अपने साधकों को सतलोक ले जाते हैं जहां कोई जन्म मरण नहीं , कोई दुख नहीं सिर्फ सुख ही सुख है
जिला कार्डिनेटर रवि कुमार वर्मा ने बताया कि जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के सत्संग बांग्लादेश,कतर , नेपाल, अमेरिका, दुबई आदि देशों सहित भारत के सभी राज्यों में संत रामपाल जी के सत्संग प्रवचन होते हैं और संत रामपाल जी के करोड़ों अनुयाई दहेज लेनदेन, नशा, चोरी, व्यभिचार, घूसखोरी , जाती पाती आदि को त्यागकर सुखमय जीवन यापन कर रहे हैं
जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील तहसील में हजारों परिवार संत रामपाल जी के बताए नियमों पर चलकर अपना जीवन धन्य कर रहे हैं
और संत रामपाल जी द्बारा लिखित पुस्तक हिन्दू साहेबान ! नहीं समझे गीता, वेद, पुराण जो कि सर्व ग्रंथ प्रमाणित पुस्तक है प्राप्त करने हेतु 7496801822 पर अपना नाम पता मेसेज करें