थाना गोला पुलिस द्वारा, जुआं खेलते हुए 05 नफर अभियुक्तों को ताश के पत्तें व कुल 2300 रुपये नगद बरामद कर गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध क्रियाकलापों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 07.08.2024 को थाना गोला पुलिस

थाना गोला पुलिस द्वारा, जुआं खेलते हुए 05 नफर अभियुक्तों को ताश के पत्तें व कुल 2300 रुपये नगद बरामद कर गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध क्रियाकलापों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 07.08.2024 को थाना गोला पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 05 नफर अभियुक्तों को 52 ताश के पत्ते व 2300/- रूपए नगद बरामद कर गिरफ्तार किया। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना गोला पर मु0अ0सं0 497/2024 धारा 13 जुआ अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
फुरकान पुत्र पहाड़ी नि0 ग्राम भुड़वारा थाना गोला खीरी रजीउल्ला पुत्र नबीउल्ला नि0 ग्राम भुड़वारा थाना गोला खीरी आसिफ उर्फ अच्छू पुत्र वजीद नि0 ग्राम भुडवारा थाना गोला खीरी मोनू पुत्र छुटकन्ने नि0 ग्राम भुडवारा थाना गोला खीरी असजद पुत्र बाबू ठेकेदार नि0 मो0/ग्राम देवस्थान कस्बा व थाना मोहम्मदी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.उ0नि0 मो0 अनीश थाना गोला
2.का0 गौरव कुमार थाना गोला
3.का0 गौरव सिंह थाना गोला
4.का0 वीरेन्द्र सिंह थाना गोला
5.का0 अनुज सागर थाना गोला
6.का0 मोहित कुमार थाना गोला