आपदाउत्तरप्रदेशएक्सिडेंटलखीरीतेलांगनातेलांगनादेशशिक्षासंबलपुरसुंदरगढ़सोनपुरहैदराबाद

सड़क दुर्घटना को लेकर पढ़ुआ थाना प्रभारी व पी.एस.वी.एम.पी की अच्छी पहल

इस पहल की अगुवाई में प्रगति शील विश्व मौर्य परिषद टीम जिला इकाई लखीमपुर खीरी जनपद लखीमपुर खीरी ।थाना पढ़ुआ में पढ़ुआ थाना प्रभारी को

सड़क दुर्घटना को लेकर पढ़ुआ थाना प्रभारी की अच्छी पहल

इस पहल की अगुवाई में प्रगति शील विश्व मौर्य परिषद टीम जिला इकाई लखीमपुर खीरी

Oplus_131072

जनपद लखीमपुर खीरी ।थाना पढ़ुआ में पढ़ुआ थाना प्रभारी को एक पत्र प्रगति शील विश्व मौर्य परिषद के पदाधिकारियों ने दी जिसमे यातायात सड़क दुर्घटना को लेकर एक नई मुहिम चलाई गई । मुहिम यह है की आज कल सड़क एक्सीडेंट से हो रही मौतों से दहल उठा जिला आत्याधिक कोहरे के कारण आए दिन हो रहे है भयानक एक्सीडेंट इस लिए प्रगति शील विश्व मौर्य परिषद ने वाहनों पर निशुल्क रेडियम की शुरुवात ढखेरवा चौराहा पर वाहनों को रोककर पढ़ुआ थाना प्रभारी निराला तिवारी, उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह चौकी इंचार्ज संदीप यादव ,ने जमकर सराहना की की यह पहल बहुत ही अच्छी है इससे लोगों में जागरूकता फैलेगी और सड़क दुर्घटना से लोगों का बचाया जा सकता है ।इस संदर्भ में प्रगति शील विश्व मौर्य परिषद जिला इकाई टीम से बात की गई तो उन्होंने बताया की रेडियम का कार्य 7 दिनों तक धकेलवा चौराहा और सिसैया क्रेशर के पास चलाया जाएगा भगत सिंह टीम प्रभारी लखनऊ मंडल अध्यक्ष सोबरन लाल मौर्य जिला प्रभारी तोताराम मौर्य वरिष्ठ महा सचिव रमेश नवांकुर (कवि)जी रंजीत कुमार मौर्य वरिष्ठ महासचिव निघासन जिला महामंत्री संतोष मौर्य आदि पदाधिकारी शामिल है।

Oplus_131072
Akhand Live News 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button