इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी आग लाखों का सामान जलकर हुआ ख़ाक
लखीमपुर खीरी सदर कोतवाली क्षेत्र में पंजाबी कॉलोनी के गेट पर स्थित एसी और फ्रिज रिपेयरिंग की एक बंद दुकान में बुधवार रात अचानक आग लग गई। रात करीब 11 बजे की घटना में देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण

इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी आग लाखों का सामान जलकर हुआ ख़ाक
संवाददाता मौ,शाहिद
लखीमपुर खीरी सदर कोतवाली क्षेत्र में पंजाबी कॉलोनी के गेट पर स्थित एसी और फ्रिज रिपेयरिंग की एक बंद दुकान में बुधवार रात अचानक आग लग गई। रात करीब 11 बजे की घटना में देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने दुकान से उठता धुआं और लपटें देखकर शोर मचाना शुरू किया।घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और दुकान स्वामी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया। हालांकि, आग से दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया। समय पर आग पर काबू पा लिया गया, जिससे आसपास की दुकानों और बस्ती को नुकसान से बचाया जा सका।फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दुकान मालिक को लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर फायर ब्रिगेड समय पर न पहुंचती, तो आग पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले सकती थी। पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।