उत्तरप्रदेशखीरी

सरकार थारू जनजाति को मुख्य धारा में लाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल*

प्रभारी मंत्री ने हस्तशिल्प उत्पादन, विक्रय केंद्र पुनरुद्धार वर्कशेड का किया शुभारंभ*

*सरकार थारू जनजाति को मुख्य धारा में लाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल*

*प्रभारी मंत्री ने हस्तशिल्प उत्पादन, विक्रय केंद्र पुनरुद्धार वर्कशेड का किया शुभारंभ*

क्राइम संवाददाता मौ,शाहिद 

थारू गांव बलेरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए प्रभारी मंत्री 

लखीमपुर खीरी, 08 फरवरी। अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने पलिया तहसील के थारू जनजाति क्षेत्र के बलेरा ग्राम पहुंचकर एसपी संकल्प शर्मा, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, एडीएम संजय कुमार सिंह की मौजूदगी में एकीकृत जनजाति विकास परियोजना द्वारा संचालित पुनरूद्धारित हस्तशिल्प उत्पादन एवं विक्रय केन्द्र का उद्घाटन किया।

प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने केन्द्र में लगाये लूम/हथकरघा एवं उससे सम्बन्धित उपकरण, तथा जनजाति महिलाओं द्वारा उत्पादित जूट, बनाना फाइबर एवं जलकुम्भी द्वारा निर्मित परम्परागत हस्तशिल्प वस्तुयें यथा दरी, पूजा मैट, डलिया, टोकरी, टोपी, चप्पल, पर्स, मोबाइल पर्स, गुलदस्ते, रोटी बाक्स आदि का अवलोकन एवं निरीक्षण किया और हस्तशिल्प उद्यमी महिलाओं से सामग्री को बनाने हेतु समय, लागत और इसके विक्रय आदि की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। 

प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने हस्तशिल्प उत्पादन एवं विक्रय केन्द्र को पुनरूद्धार कराये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे थारू क्षेत्र की महिलाओं द्वारा हस्तशिल्प निर्मित उत्पाद जो एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत भी चिन्हित है, की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा, जिससे महिलायें स्वावलम्बी के साथ-साथ आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेंगी। उप्र सरकार द्वारा इनके आर्थिक उत्थान हेतु विभिन्न योजनायें संचालित की जा रही है जिसका लाभ इन्हें प्राप्त हो रहा है।

पीओ यूके सिंह ने क्षेत्र में जनजातियों के शैक्षिक, आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान हेतु संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया। क्षेत्र की उद्यमी महिलाओं द्वारा अनुरोध पर हस्तशिल्प उत्पादन एवं विक्रय केन्द्र का पुनरूद्धार कराया गया। इसके संचालित होने से जनजाति क्षेत्र की महिलाओं यहा प्रशिक्षण भी प्राप्त करेंगी और लगाये गये लूमों से वृहद स्तर पर हस्तशिल्प उत्पादों का उत्पादन होगा तथा विक्रय हेतु प्लेटफार्म उपलब्ध हुआ है, इससे जनजाति महिलाओं द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी। 

कार्यक्रम में एसपी संकल्प शर्मा, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, एडीएम संजय कुमार सिंह एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, बड़ी संख्या में थारू जनजाति के प्रधान, महिलायें, छात्र-छात्राये उपस्थित रही। कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं जनमानस का पीओ यूके सिंह ने आभार ज्ञापित किया।कार्यक्रम के पश्चात् प्रभारी मंत्री ने गुरू गोरक्षधाम द्वारा आयोजित चिकित्सीय शिविर एवं एकीकृत जनजाति विकास परियोजना, चंदनचौकी-खीरी का निरीक्षण किया।

Akhand Live News 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button