ग्राम पंचायत परमोधापुर में चौपाल की बैठक हुई।
बैठक में कई बिंदुओं पर विचार विमर्श ब्लॉक रमिया बेहड़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत परमोधापुर में ग्राम चौपाल की बैठक दिनांक 10/11/2023 को बैठक में कई बिंदुओं पर कृषि विभाग अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की पराली न जलाएं पराली जलाने से किसानों का ही नुकसान है। किसान अपने खेत की मिट्टी परीक्षण कर लें 100 किसानों के मिट्टी सेंपल जाने है। और मिट्टी का जांच होनी है।जिससे पता चल सके की मिट्टी में उन

ग्राम पंचायत परमोधापुर में ग्राम चौपाल की बैठक हुई।
निघासन खीरी ।
ब्लॉक रमिया बेहड़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत परमोधापुर में ग्राम चौपाल की बैठक दिनांक 10/11/2023 को बैठक में कई बिंदुओं पर कृषि विभाग अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की पराली न जलाएं पराली जलाने से किसानों का ही नुकसान है। किसान अपने खेत की मिट्टी परीक्षण कर लें 100 किसानों के मिट्टी सेंपल जाने है। और मिट्टी का जांच होनी है।जिससे पता चल सके की मिट्टी में उन पोशाक तत्वों की गुणवत्ता क्या है ,ग्राम आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित किया और आयुष्मान के फायदे बताए पंचायत अधिकारी अमन सिंह , ग्राम प्रधान अनिल कुमार मौर्य , क्षेत्रीय लेखपाल महेश वर्मा पंचायत सहायक अनुज मौर्य ,पंचायत मित्र सरोज कुमार विश्वाकर्मा , कृषि विभाग प्राविधिक सहायक अधिकारी अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे । सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया ।
रिपोर्ट सुनील मौर्य