जनपद खीरी ब्लाक बेहजम क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनिका क्षेत्र में घूम रहे आवारा लगभग 60 जानवरों को पकड़ कर ग्रामीणों द्वारा बने उच्च प्राथमिक विद्यालय बनिका मे बंद किया

ब्रेकिंग अपडेट*
जनपद खीरी ब्लाक बेहजम क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनिका क्षेत्र में घूम रहे आवारा लगभग 60 जानवरों को पकड़ कर ग्रामीणों द्वारा बने उच्च प्राथमिक विद्यालय बनिका मे बंद किया माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी के आदेशानुसार गौ सेवा सुरक्षा हेतु बने गौशाला होने के बावजूद भी घूम रहे आवारा पशु जिम्मेदार सक्षम अधिकारी ध्यान दें ग्रामीण लोगों का कहना है की रात दिन बचाते फसलें फिर भी नहीं बच पा रही ग्रामीण लोग बैठे धरने पर ग्रामीण लोगो का कहना है की बने गौशाला में भेजवाया जाए जब तक नहीं भेजे जाएंगे तब तक हम लोग धरने पर बैठे रहेंगे सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रिजवी लेखपाल उत्तम मौर्य सेक्रेटरी शिवांगी द्वारा गौशाला बनाने हेतु सरिहा गांव में जगह का किया गया निरीक्षण जल्द से जल्द किया जाएगा समस्या का समाधान व ग्राम पंचायत प्रधान ओयल चौकी की स्थानीय पुलिस फोर्स के साथ मौजूद
राजन मौर्य केे साथ संतोष सिंह लखीमपुर खीरी