धौराहारा बिकास खंण्ड की ग्राम पंचायत रमिया बेहंड उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार गोवंश के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद*
धौराहारा बिकास खंण्ड की ग्राम पंचायत रमिया बेहंड उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार गोवंश के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी गोवंश दर-दर घूमने को मजबूर हैं लेकिन सरकार इस बात की कोई सुध नहीं ले रही है*

*अखंड लाइव न्यूज मोहम्मद शाहिद*
*मोहम्मद शाहिद जिला क्राइम रिपोर्टर*
*धौराहारा बिकास खंण्ड की ग्राम पंचायत रमिया बेहंड उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार गोवंश के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी गोवंश दर-दर घूमने को मजबूर हैं लेकिन सरकार इस बात की कोई सुध नहीं ले रही है*
गांव के पप्पू अमित राजकुमार गोविंद जाबिर हुसैन आदि का कहना है कि गांव में अनेक गाय इधर-उधर घूमती रहती हैं जहां एक तरफ सरकार करोड़ों करोड़ों रुपए खर्च कर गौशाला खोल रही है वहीं दूसरी तरफ गाय को कूड़ा कचरा खाते देखा जा सकता है यह भूखी प्यासी गाय इधर-उधर घूमती रहती हैं और अपना जीवन यापन करने के लिए प्रति गाय का पैसा 70/80 रूपए आवंटित किया गया है खाना तलाश करती रहती है गौशाला होने के बावजूद भी गायों को इस तरह भूखे प्यासे घूमना सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाना है दिनों में धूप में
रात रहे भरे आसामान के नीचे ठंड का मौसम चला आ रहा है गोवंश की सुरक्षा के लिए जगह जगह करोड़ों की लागत से गौशाला का निर्माण कराया परंतु उसके बावजूद भी पानी इतना गन्दा कि देख कर भाग खड़े होते हैं हरा चारा नहीं है भूसा सांड हैं टीन सोड छूता है गोवंश लावल सड़कों पर घूम रही है इस तरह गोवंश को निराश्रित रूप से घूमना प्रदेश सरकार की भावनाओं के खिलाफ है