बिग ब्रेकिंग न्यूज
रात में हुआ भयानक सड़क हादसा 2 की मौत
तेज रफ्तार घने कोहरे रोड पर खड़ी ट्रेकर ट्राली ने 2 युवकों की ले ली जान
उत्तर प्रदेश ।जनपद लखीमपुर खीरी ।थाना पढ़ुआ क्षेत्र के अंतर्गत सिसैया कसावल के पास ढखेरवा निघासन हाइवे पर भयानक सड़क हादसा हादसे में 2 की मौत सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जवाहर लाल यादव पुत्र शिवराम उम्र लगभग 18 वर्ष व अरून कुमार मिश्रा 17 वर्ष पुत्र शंभू मिश्रा निवासी परमोधापुर शाम को मेला देखने सिंगाही गए थे रात करीब 2,3 के बीच कशावल के पास खड़ी गन्ना भरी ट्रेक्टर नंबर UP31Q3941 पीछे हिस्से में जा घुसी मोटर साइकिल जिससे मोटर साइकिल सवार दोनों युवक गंभीर घायल हो गए घायलों को नजदीकी सीएचसी निघासन ले जाया गया जहां डाक्टरों ने जवाहर को मृत घोषित कर दिया वही से दूसरे युवक अरुन कुमार को गंभीर देखते हुए जिला हॉस्पिटल रेफर किया हॉस्पिटल पहुंचते ही दूसरे युवक ने दम तोड़ा घटना की सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में मचा कोहराम मौके पर पहुंची पुलिस ने जवाहर लाल का शव पंचनामा भरकर पोस्ट मार्डम कर जिला मुख्यालय भेजा है । दोनो मृतकों की सूचना मिलते ही परमोधपुर ग्राम पंचायत में शोक की लहर।
Back to top button