बुलडोजर की कार्यवाही से व्यापारियों में भारी आक्रोश
निघासन खीरी। तहसील निघासन के अंतर्गत ग्राम पंचायत खरवाहिया न 02 में सोमवार को हाइवे के किनारे बन रही पक्की दुकान को किया गया जमीदोज

बुलडोजर की कार्यवाही से व्यापारियों में भारी आक्रोश
Riport Sunil Kumar maurya
निघासन खीरी। तहसील निघासन के अंतर्गत ग्राम पंचायत खरवाहिया न 02 में सोमवार को हाइवे के किनारे बन रही पक्की दुकान को किया गया जमीदोज दुकान मालिक ने लगाया बड़ा आरोप की लेखपाल अनुज शुक्ला ने दुकान के बदले मांगे थे पैसे। न देने पर दुकान को किया जमीदोज मौके पर तहसील प्रशासन भी था मौजूद दुकान मालिक लाल बहादुर मौर्य ,बेटा दुर्गेश का भी बड़ा आरोप पर्सनल राजिश,बताया एकतरफा कार्यवाही से व्यापारियों में रोष व्यापारियों का कहना है की अगर कार्यवाही हो तो सभी दुकानों पर हो एक पर क्यों ,दुकानदारों ने सरकार से भी अपील की की जब तक पुल निर्माण ,या सड़क चौड़ी करण न हो तब तक दुकानें चलने दी जाएं या फिर कार्यवाही हो तो सब पर हो दुकानदार का एक और आरोप की चारपाई पर रखे रुपए भी गायब है। आइए सुनते है उन्ही की जुबानी पूरी खबर विस्तार से सर्च करें akhand live news