हनुमान जी की मूर्ति के नाम पर पुस्तैनी मार्ग पर अवैध कब्जा
धौरहरा-खीरी।मंदिर और धार्मिक स्थल आस्था के केंद्र होते हैं मगर जिले के भू-माफियाओं ने आस्था के इन केंद्रों को सड़क व गलियों पर स्थापित कर दिया है असल में भगवान के आड़ में कब्जे का यह गोरखधंधा बददस्तूर चल रहा है या फिर यू कहे कि दुकानें चल रही हैं ऐसे लोगों के लिए बस इतना ही कहा जा सकता है कि हे ! भगवान इन्हें अक्ल दे

जमीन कब्जे का खेला
संवाददाता बलराम पांडे
हनुमान जी की मूर्ति के नाम पर पुस्तैनी मार्ग पर अवैध कब्जा
पुश्तैनी रास्तों पर भू-माफियों की नजर धौरहरा-खीरी।मंदिर और धार्मिक स्थल आस्था के केंद्र होते हैं मगर जिले के भू-माफियाओं ने आस्था के इन केंद्रों को सड़क व गलियों पर स्थापित कर दिया है असल में भगवान के आड़ में कब्जे का यह गोरखधंधा बददस्तूर चल रहा है या फिर यू कहे कि दुकानें चल रही हैं ऐसे लोगों के लिए बस इतना ही कहा जा सकता है कि हे ! भगवान इन्हें अक्ल दे
भगवान की जगह सड़क व गलियों में नहीं पवित्र और सुरक्षित स्थान पर होती है।
प्राप्त जानकारी मुताबिक मामला धौरहरा तहसील क्षेत्र के गांव अवस्थी पुरवा मजरा रामलोक थाना ईसानगर जनपद खीरी में देखने को मिला जहा गांव के ही दबंग व हेकड़ श्रवण अवस्थी पुत्र बाबूराम अवस्थी ग्राम अवस्थी पुरवा थाना ईसानगर जनपद खीरी ने आस्था की आड़ में पुश्तैनी मार्ग पर पानी का टैंक बनाकर उसके ऊपर हनुमान जी की मूर्ति रख कर कर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया है ग्रामीण ने इसकी शिकायत सम्बंधित जिम्मेदारों से लगाकर पुलिस अधीक्षक खीरी तक लिखित शिकायत देकर पुश्तैनी मार्ग खुलवाकर उक्त भू-माफिया पर विधिक कार्यवाही करने की लिए गुहार लगाई है।