युवाओं को सशक्त बनाने में खेल की महत्वपूर्ण भूमिका : सुनील सिंह*
मेरा युवा भारत एवं नेहरू युवा केंद्र के द्वारा फिट इंडिया फिटनेस क्लबों की स्थापना को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विकास खण्ड स्तर खेल- कूद

*युवाओं को सशक्त बनाने में खेल की महत्वपूर्ण भूमिका : सुनील सिंहलखीमपुर धर्म सभा स्कूल में दो दिवसी खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन*
संवाददाता एम डी शाहिद पत्रकार
कबड्डी में स्मार्ट बालिका क्लब विजेता (लखीमपुर) और वाईडीसी कॉलेज ओयल उपविजेता*
मेरा युवा भारत एवं नेहरू युवा केंद्र के द्वारा फिट इंडिया फिटनेस क्लबों की स्थापना को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विकास खण्ड स्तर खेल- कूद प्रतियोगिता का आयोजन क्लस्टर के रूप में धर्म सभा इंटर कॉलेज गोला में किया गया | जिसका संयोजन कार्यक्रम प्रभारी पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रितेश वर्मा व सौरभ त्रिवेदी के द्वारा किया गया जिसमें विकासखंड लखीमपुर के साथ बेहजम के 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय योग संस्थान के जिला मंत्री शिवराम वर्मा उपस्थित रहे | इस मौके पर मुख्य अतिथि ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे देखकर खुशी हो रही है कि नेहरू युवा केंद्र समय-समय पर युवाओं को जागरुक कर उन्हें सशक्त बनाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है और मैं आज उन युवाओं से निवेदन करता हूं जो युवा किन्हीं कारणों की वजह से खेल से दूर है उन्हे भी आप सब खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित करे जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास होगा और वह अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सके | वही कार्यक्रम के दूसरे दिन आयोजित प्रतियोगिता में श्लो सायकिल रेस में अनन्या चौरसिया प्रथम विजेता,मोहिनी कश्यप द्वातीय विजेता और अनन्या मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया , 400 मीटर बालक वर्ग दौड़ में पियूष प्रथम, पंकज कुमार द्वितीय और विशाल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, कुश्ती में आश मोहमद विजेता विशाल कुमार उपविजेता रहे कार्यक्रम का संचालन अंकित कुमार वर्मा व ऋषि राज वर्मा के के द्वारा किया गया अतिथियों द्वारा विजेता टीमों को खेल किट और सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मूवमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया इस मौके पर निर्णायक के रूप में अरुण कुमार वर्मा,योगेश गुप्ता, विपनेश जी भूमिका निभाई | इस अवसर पर युवा मंडल के सदस्य और विद्यालय के अध्यापकगढ़ और भारी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे|