उत्तरप्रदेशखीरी

ग्राम पंचायत पहाड़ियापुर व समर्दा बदाल गांव में घरो में लगी भीषण आग, हुआ सारा सामान जलकर राख, गांववासियों में मचा हलचल

लखीमपुर खीरी, 28मार्च 2025:* लखीमपुर खीरी जिले के थाना धौरहरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पहाड़ियापुर व समर्दा बदाल में एक बड़ी घटना घटी, जहां एक ही समय में

ग्राम पंचायत पहाड़ियापुर व समर्दा बदाल गांव में घरो में लगी भीषण आग, हुआ सारा सामान जलकर राख, गांववासियों में मचा हलचल

संवाददाता मौ,शाहिद लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी, 28मार्च 2025:* लखीमपुर खीरी जिले के थाना धौरहरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पहाड़ियापुर व समर्दा बदाल में एक बड़ी घटना घटी, जहां एक ही समय में लगभग15 घरों में आग लगने से गांववासियों में हड़कंप मच गया। आग लगने से घरों का सारा सामान जलकर राख हो गया, जिससे एक गाय की हालत गंभीर जल प्रभावित परिवारों में हाहाकार मच गया। प्रभावित घरों के मालिकों के नाम राम सिंह, रामू ,श्यामू ,जगदीश ,सतीश, मनोज, और रामलखन व राममूर्ति बैजनाथ, रामस्वरूप,मैनेजर छोटन आदि रामपाल यादव हैं।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांववासी तुरंत हरकत में आ गए और आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड और 112 नंबर पर कॉल करके सहायता के लिए बुलाया। गांववाले अपनी जान जोखिम में डालकर आग बुझाने के प्रयासों में जुट गए। इसके अलावा, और अन्य स्थानीय लोग भी आग बुझाने में लगे रहे।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, आग एक पक्की रोड सामने बने छप्पर के बंगले में लगी थी। आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को नियंत्रित किया। इसके परिणामस्वरूप, अन्य घरों को जलने से बचा लिया गया, और रामसिंह के लगभग 60000 रुपए लगे थे नुकसान हो गया।

गांववासियों की त्वरित मदद और एकजुट प्रयासों के कारण स्थिति काबू में आ पाई और हालात जल्दी सामान्य हो गए। गांववासियों ने राहत की सांस ली, क्योंकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित किया कि समुदाय की एकजुटता किसी भी संकट का सामना करने के लिए अहम भूमिका निभाती है।

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन मामले की जांच जारी है। आगे की जानकारी और अपडेट्स के लिए जुड़े रहें।

 

 

Akhand Live News 24x7

Related Articles

Back to top button