औघड बाबा मंदिर के मेले मे आम महिला पर कांस्टेबल महिला ने भडक उठी कहां चलो हटो यहां से बेवकूफ*
जिला लखीमपुर खीरी थाना पढुहा चौकी गाजियपूर के अंतर्गत ओघड बाबा मंदिर के अंतर्गत जो मेला लगता हैं वहां पिछले सोमवार को पांच महिलाओं का मंगलसूत्र काटे

औघड बाबा मंदिर के मेले मे आम महिला पर कांस्टेबल महिला ने भडक उठी कहां चलो हटो यहां से बेवकूफ
संवाददाता शाहिद मंसूरी लखीमपुर खीरी
जिला लखीमपुर खीरी थाना पढुहा चौकी गाजियपूर के अंतर्गत ओघड बाबा मंदिर के अंतर्गत जो मेला लगता हैं वहां पिछले सोमवार को पांच महिलाओं का मंगलसूत्र काटे गए थे आरोपी मंदिर के पुजारी को और तिलक लगाने वाले दो लोगों पर लगाया गया था लेकिन इस बार दिनांक 14 अप्रैल दिन सोमवार को फिर एक महिला का हार काटा गया जो एक महिला पर आरोप लगाया जा रहा है वहां के कई दुकानदार और आसपास के लोगों का कहना है कि यहां कोई पुरुष नहीं कर सकता क्योंकि महिलाओं से डरते हैं लोग और महिला ही महिला के शरीर पर हाथ रख सकती है और उसी शातिर महिला ने काम किया है पिछले एक हफ्ते से महिलाओं के जेवरात निकल जा रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा और आज उसे महिला ने जब शासन प्रशासन को बुलाया महिला कांस्टेबल जिस महिला का हार काटा गया उसी को धमका रही थी कह रही थी यहां क्या करने आई थी एक आम महिला से कांस्टेबल महिला कहती हे चलो हटो यहां से कप्तान के पास जाओ जुडे रहिए मौ,शाहिद के साथ लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश