उत्तरप्रदेशक्राइमखीरी
कस्बे में घटित गौरी मौत मामले में आरोपियों के बिना गिरफ्तारी के अंतिम संस्कार न करने की ज़िद पर अडे परिजनों पर जबरदस्त
लखीमपुर-खीरी। फ़ूलबहेड कस्बे में घटित गौरी मौत मामले में आरोपियों के बिना गिरफ्तारी के अंतिम संस्कार न करने की ज़िद पर अडे परिजनों पर जबरदस्त दबाव...... राजेश,अंकित,कीर्ति, कुशमा,कमाल पांचों नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई!..... मृतका का घर छावनी में तब्दील अंतिम संस्कार का बनाया जा रहा

लखीमपुर-खीरी। फ़ूलबहेड कस्बे में घटित गौरी मौत मामले में आरोपियों के बिना गिरफ्तारी के अंतिम संस्कार न करने की ज़िद पर अडे परिजनों पर जबरदस्त दबाव…… राजेश,अंकित,कीर्ति, कुशमा,कमाल पांचों नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई!….. मृतका का घर छावनी में तब्दील अंतिम संस्कार का बनाया जा रहा दबाव!….. रहा परिजनों को मीडिया कर्मियों से रखा जा रहा दूर मीडिया पर प्रतिबंध लगा क्या साबित करना चाह रही पुलिस !
क्या दूसरा हाथरस बनता जा रहा लखीमपुर खीरी!….. लव जिहाद व एक आरोप दूसरे समुदाय का जबरदस्त दबाव में मृतका के परिजन रात भर शव के पास बिलख बिलख कर रोने वाली….. मां का एक ही इच्छा थी की बिना गिरफ्तारी अंतिम संस्कार नहीं करेंगे! शव थाने में रख गिरफ्तारी की मांग करेंगे दबाव के आगे कुछ नहीं।
रिपोर्ट शाहिद