इंडियन बैंक शाखा ईसानगर ने वसूली के लिए कमर कसी रायपुर गांव वसूली के लिए पहुंची इंडियन बैंक की टीम
ईसानगर (लखीमपुर) इंडियन बैंक ने बकायदाओं से करोडो रुपए के ऋण की वसूली को कमर कस ली है । बैंक ने प्रशासन की मदद से बकायदाओं की आरसी जारी की है

इंडियन बैंक शाखा ईसानगर ने वसूली के लिए कमर कसी रायपुर गांव वसूली के लिए पहुंची इंडियन बैंक की टीम
संवाददाता मौ,शाहिद
ईसानगर (लखीमपुर) इंडियन बैंक ने बकायदाओं से करोडो रुपए के ऋण की वसूली को कमर कस ली है । बैंक ने प्रशासन की मदद से बकायदाओं की आरसी जारी की है । राजस्व विभाग और बैंक अधिकारी फील्ड पर उतरने लगे हैं ।
वसूली के नाम पर आनाकानी करने वालों की कुर्की की भी तैयारी तेज हो गई है । प्रबंधक इंडियन बैंक अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि ईसानगर इंडियन बैंक का करोड़ों रूपया बकाया है । सभी खाता एनपीए हो चुके हैं आरसी जारी होने के बाद बकाया अदा न करने पर कुर्की की कार्यवाही होगी । मंगलवार को वसुली टीम ने रायपुर व बीरसिंहपुर के बकायादारों की घर जाकर धड़ पकड़ की ।
शाखा के प्रबंधक संदीप चौधरी नेतृत्व में राजस्व टीम ने दोनों गांवों के बकायादारों को यथाशीघ्र अपना ऋण अदा करने एवं अन्यथा की स्थिति में सख्त कार्यवाही के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है