कस्ता कस्बे में वितरित हुए अयोध्या से आए अभिमंत्रित अक्षत
मितौली-कस्ता* कस्बे में श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर का शिलान्यास क्रम में कस्ता कस्बे में जगदीश प्रसाद त्रिपाठी एवं रामपाल जोशी तथा विभिन्न महिलाओं द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर के पूजित अच्छत वितरण का कार्यक्रम शरद अवस्थी की देखरेख में संपन्न कराया जा रहा है। कस्ता

कस्ता कस्बे में वितरित हुए अयोध्या से आए अभिमंत्रित अक्षत
*निघासन-खीरी से संवाददाता आर.जे.संतोष कुमार की रिपोर्ट*
मितौली-कस्ता कस्बे में श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर का शिलान्यास क्रम में कस्ता कस्बे में जगदीश प्रसाद त्रिपाठी एवं रामपाल जोशी तथा विभिन्न महिलाओं द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर के पूजित अच्छत वितरण का कार्यक्रम शरद अवस्थी की देखरेख में संपन्न कराया जा रहा है। कस्ता कस्बे दुबहा रतहरा कस्ता महेंद्र नगर कॉलोनी बिहारीपुर एवं अंधरोला भिखनापुर मैं अक्षत वितरण का कार्यक्रम संचालित हो रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को किए जाने को लेकर आम जनता में हर्ष एवं उत्साह की लहर प्रतीत होती है। प्रशासन द्वारा लखीमपुर मैगलगंज मार्ग पर श्री राम द्वारा बनवाकर आम नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में बबोना कस्ता अच्छनिया बेहजम आदि स्थानों पर ग्राम प्रधानों द्वारा रामद्वारा बनाए गए है। क्षेत्रीय नागरिकों में उत्साह दिखाई दे रहा है।