उत्तरप्रदेशक्राइमखीरी
आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध कच्चीं शराब माफियाओं की तोड़ दी कमर
जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव क्षेत्र नंबर तीन निघासन के कुशल पर्यवेक्षण में पढुवां पुलिस/आबकारी की संयुक्त टीम ने रामनगर में अवैध कच्चीं शराब माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दर्जनों चढ़ी भट्टियां एवं आठ सो क्विंटल लहन तथा अवैध कच्चीं शराब बनाने के उपकरणों को मौके पर नष्ट करते हुए एक सौ अस्सी लीटर शराब बरामद करते

आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध कच्चीं शराब माफियाओं की तोड़ दी कमर
अखंड लाइव न्यूज़ से सूरज केवट की खास रिपोर्ट
निघासन खीरी
जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव क्षेत्र नंबर तीन निघासन के कुशल पर्यवेक्षण में पढुवां पुलिस/आबकारी की संयुक्त टीम ने रामनगर में अवैध कच्चीं शराब माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दर्जनों चढ़ी भट्टियां एवं आठ सो क्विंटल लहन तथा अवैध कच्चीं शराब बनाने के उपकरणों को मौके पर नष्ट करते हुए एक सौ अस्सी लीटर शराब बरामद करते हुए तीन अभियोग पंजीकृत किये गये आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध कच्चीं शराब बनाने व बेचने वालों में हड़कंप मच गया हैं।
रिपोर्ट सूरज केंवट लखीमपुर खीरी