पत्रकार एकता संघ ने किया सर्द मौसम में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम
इस अवसर पर मुख्य अतिथि चीफ अग्निशमन अधिकारी संजय कुमार शर्मा व राष्ट्रीय सचिव डी पी गुप्ता रहे मौजूद

पत्रकार एकता संघ ने किया सर्द मौसम में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम
मंडल अध्यक्ष अलीमुद्दीन बचन्नू भाई की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम
इस अवसर पर मुख्य अतिथि चीफ अग्निशमन अधिकारी संजय कुमार शर्मा व राष्ट्रीय सचिव डी पी गुप्ता रहे मौजूद
सुल्तानपुर। जरुरतमंदो के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम
पत्रकार एकता संघ के द्वारा बाधमण्डी स्थित कैंप कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष अलीमुद्दीन बचन्नू भाई की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चीफ फायर आफिसर संजय कुमार शर्मा व राष्ट्रीय सचिव डी पी गुप्ता उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि चीफ अग्निशमन अधिकारी के द्वारा बताया गया कि जनपद में पत्रकार एकता संघ सराहनीय कार्य कर रहा है। गरीब असहायों की सेवा करना पुनीत धर्म है। लोगों को बढ़-चढ़कर हमेशा जरूरतमंद व्यक्तियों का हर संभव मदद करना चाहिए । पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय सचिव डी पी गुप्ता ने कहा कि पत्रकार एकता संघ हमेशा समाज में एक अनोखी पहल करते हुए गरीब लोगों के सहयोग के लिए खड़ा रहता है। जिलाध्यक्ष बाल गोविन्द मौर्य ने बताया कि संघ के पदाधिकारियों के द्वारा कंबल वितरण के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया गया कि हमेशा गरीब लोगों की सेवा करना ही पुनीत धर्म है। जरुरतमंदो की मदद के लिए समाज के सभी लोगों को आगे आना चाहिए। पत्रकारों की जायज लड़ाई के लिए पत्रकार एकता संघ हमेशा संघर्ष कर सभी को न्याय दिलाता रहेगा। जिला महासचिव प्रदीप पांडेय के द्वारा बताया गया कि हमारी एकता, संगठन की एक मजबूत आधारशिला है, इसके माध्यम से सामाजिक कार्य करते हुए पत्रकारों के स्वाभिमान की सुरक्षा करने के लिए संगठन हमेशा तत्पर रहेगा। मंडल महामंत्री शफीक अहमद के द्वारा बताया गया कि यह पुनीत कार्य करने के बाद आत्मिक खुशी मिलती है, लोगों को सहयोग कर गौरव महसूस होता है ।
इस मौके पर विनय सेन जिला सचिव ,अधिवक्ता आशीष तिवारी विधिक सलाहकार अभिषेक विश्वकर्मा जिला सचिव, मोहम्मद आमिर जिला सचिव, शफात अहमद जिला सचिव, राम सुमिरन विश्वकर्मा जिला उपाध्यक्ष ,मो.आबाद अहमद जिला उपाध्यक्ष ,कमालुद्दीन, राजेंद्र कुमार कसौधन ,सुशील कनौजिया ,मोहम्मद शफी खान, मोहम्मद काशिफ ,मोहम्मद रफी, योगेश जयसवाल, आलोक सागर सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।