खबर प्रकाशित करने को लेकर पत्रकार को गालियां और धमकी मिली, ठेकेदार पर आरोप**
धौरहरा-खीरी**: एक और मामला सामने आया है, जहां धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक पत्रकार को खबर प्रकाशित करने को लेकर गंदी-गंदी गालियां और धमकियां

**खबर प्रकाशित करने को लेकर पत्रकार को गालियां और धमकी मिली, ठेकेदार पर आरोप**
संवाददाता मौ,शाहिद लखीमपुर खीरी
**धौरहरा-खीरी**: एक और मामला सामने आया है, जहां धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक पत्रकार को खबर प्रकाशित करने को लेकर गंदी-गंदी गालियां और धमकियां दी गईं। यह घटना उस समय हुई जब पत्रकार मोहम्मद शाहिद ने एक ठेकेदार की गतिविधियों को लेकर एक खबर प्रकाशित करने की योजना बनाई।
सूत्रों के अनुसार, ठेकेदार ने पत्रकार को 200 रुपये की रिश्वत देने की कोशिश की ताकि वह खबर प्रकाशित न करे। जब पत्रकार ने रिश्वत लेने से इनकार किया, तो ठेकेदार ने गंदी गालियां दीं और पत्रकार को धमकी देना शुरू कर दिया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पत्रकार मोहम्मद शाहिद ने इस घटना को लेकर धौरहरा कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र दिया है। अब यह देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और इस घटना के बाद खबर का क्या असर होता है।
ब्यूरो रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला पत्रकारिता की स्वतंत्रता और उसके साथ होने वाले उत्पीड़न को लेकर एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन सकता है। आगे क्या होता है, इसका इंतजार सभी को है।
**अगली खबर तक हम आपको स्थिति से अपडेट करते रहेंगे।**