बलात्कार और डबल मर्डर केस में न्यायिक कार्यवाही पुरी 14 अगस्त को होगा अंतिम फैसला
निघासन खीरी में 14 सितंबर 2022 को हुआ डबल हत्या और बलात्कार केस में कोर्ट ने न्यायिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए दोनों पक्षों को सुनकर किया फैसला 14 अगस्त तक के लिए रक्खा सुरक्षित आपको बता दें, निघासन कोतवाली क्षेत्र के तमोलिन पुरवा में दो बहनों का रेप और मर्डर कर शव फांसी पर लटकाया गया था जिसमे पांच सौ पन्ने की केस डायरी में तैतालिस गवाह

बलात्कार और डबल मर्डर केस में न्यायिक कार्यवाही पुरी 14 अगस्त को होगा अंतिम फैसला

निघासन खीरी में 14 सितंबर 2022 को हुआ डबल हत्या और बलात्कार केस में कोर्ट ने न्यायिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए दोनों पक्षों को सुनकर किया फैसला 14 अगस्त तक के लिए रक्खा सुरक्षित आपको बता दें, निघासन कोतवाली क्षेत्र के तमोलिन पुरवा में दो बहनों का रेप और मर्डर कर शव फांसी पर लटकाया गया था जिसमे पांच सौ पन्ने की केस डायरी में तैतालिस गवाह, और कुल 6 अभियुक्त बनाए गए जुनैद, सुहैल, हफीजुर्रहमान, सुनील, आरिफ,करीमुद्दीन आरोपी बनाए गए एस आई टी ने 14 दिन के अंदर चार्जशीट दाखिल कर 6 आरोपी बनाए गए थे कोर्ट ने शुक्रवार को इस बहुचर्चित रेप मर्डर मामले में आरोपियों को अदालत ने निघासन कांड में चार आरोपी पर दोष सिद्ध, हुआ अब 14 अगस्त को सुनाई जाएगी सजा, सुनील, जुनैद, आरिफ और करीमुद्दीन को अदालत ने पाया दोषी, एडीजे कोर्ट ने शुक्रवार को सुनाया फैसला, सुनील और जुनैद को हत्या, गैंगरेप, समेत कई धाराओं में पाया गया दोषी, आरिफ और करीमुद्दीन को साक्ष्य मिटाने का पाया गया दोषी, अदालत ने एसी-एसटी एक्ट और धारा 364 को हटाई बता दें 14 सितंबर 2022 को निघासन थाना क्षेत्र में दो सगी दलित बहनों की गैंग रेप कर हत्या कर दी थी उसी को लेकर पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दाखिल की थी चारशीट, इनमें दो आरोपी को अदालत ने किशोर घोषित किये गए थे,निघासन इलाके में दो सगी बहनों का सामूहिक बलात्कार करने के बाद हत्या करके शवों को पेड़ से टांग दिया गया था इस मामले को लेकर पूरे प्रदेश में मचा था बवाल, इस कांड को लेकर कई बड़े राजनीतिक हस्तियां उस दौरान खीरी जिले पहुंची थी, घटना के 322 दिन बाद कोर्ट का आया फैसला 14 अगस्त को अदालत सुनाएगी सजा,
क्राइम ब्यूरो चीफ संपति मौर्य