कलयुगी सगे चाचा ने अपने भतीजे की हत्या कर बुझा दिया भाई के घर का चिराग।
लखीमपुर-खीरी थाना क्षेत्र निघासन में एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां सिरफिरे शराबी चाचा ने अपने भतीजे की गर्दन पर बाके से प्रहार करके उसे मौत के घाट उतार दिया। इस खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। बताते चलें इंद्रपुरी वार्ड में रहने वाले कौशल निषाद का छोटा भाई अनिल कुमार शराब के नशे में था।किसी बात को लेकर उसने अपनी भाभी से

कलयुगी सगे चाचा ने अपने भतीजे की हत्या कर बुझा दिया भाई के घर का चिराग।
निघासन-खीरी से संवाददाता ठाकुर प्रसाद के साथ आर.जे.संतोष कुमार की रिपोर्ट
लखीमपुर-खीरी थाना क्षेत्र निघासन में एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां सिरफिरे शराबी चाचा ने अपने भतीजे की गर्दन पर बाके से प्रहार करके उसे मौत के घाट उतार दिया। इस खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। बताते चलें इंद्रपुरी वार्ड में रहने वाले कौशल निषाद का छोटा भाई अनिल कुमार शराब के नशे में था।किसी बात को लेकर उसने अपनी भाभी से

लड़ाई कर दी। और इसके बाद उसने अपने दो साल के भतीजे हिमांशु को बिस्कुट दिलाने के बहाने साथ ले गया।अनिल कुमार ने चूराटांडा नहर के पास जंगल में अपने भतीजे हिमांशु की गर्दन पर बांके से प्रहार कर हत्या कर दी। जिसके बाद वह स्वयं खून से सने बांके को लेकर थाने पहुंचा। और अपना जुर्म कबूलते हुए पुलिस को पूरी बात बताई। पुलिस हत्यारोपी को लेकर घटना स्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर जब घटना की जानकारी बच्चे के माता पिता को हुई तो वो रोते बिलखते थाने पहुंचे और कार्यवाही हेतु पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। सीओ महक शर्मा ने बताया कि हिमांशु के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है। और हत्या में प्रयुक्त बांका बरामद कर लिया गया है। मृतक बच्चे का शव चूराटांडा के जंगल क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है।