उत्तरप्रदेशक्राइमखीरी
कारनामा ए खमरिया पुलिस
खमरिया पंडित। एसपी खीरी ,मुख्यमंत्री पोर्टल , सीओ धौरहरा को दिए गए प्रार्थना पत्र ने खोली खमरिया पुलिस द्वारा की जा रही अवैध वसूली की पोल।थाने पर तैनात सिपाही जयसिंह व थाना प्रभारी पर लगाया गंभीर आरोप। पैसा लेकर अवैध खनन करवाने का लगा आरोप । आरोप है कि थाना प्रभारी का ड्राइवर बना सिपाही जयसिंह पैसा लेकर करवाता था अवैध खनन। पैसों की अतिरिक्त मांग न पूरी होने पर ट्रैक्टर ट्राली को किया

अखंड लाइव न्यूज से
जिला संवाददाता मोहम्मद शाहिद
कारनामा ए खमरिया पुलिस
खमरिया पंडित। एसपी खीरी ,मुख्यमंत्री पोर्टल , सीओ धौरहरा को दिए गए प्रार्थना पत्र ने खोली खमरिया पुलिस द्वारा की जा रही अवैध वसूली की पोल।थाने पर तैनात सिपाही जयसिंह व थाना प्रभारी पर लगाया गंभीर आरोप। पैसा लेकर अवैध खनन करवाने का लगा आरोप । आरोप है कि थाना प्रभारी का ड्राइवर बना सिपाही जयसिंह पैसा लेकर करवाता था अवैध खनन। पैसों की अतिरिक्त मांग न पूरी होने पर ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज। अवैध खनन में सिपाही के साथ थाना प्रभारी पर संलिप्तता का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से की शिकायत। शिकायत करता का दावा है कि सिपाही की व्हाट्स ऐप चैट मौजूद।