अंचल समिति के द्वारा किया गया खिचड़ी भोज कार्यक्रम
मौजूद रहे अंचल एवं संच के पदाधिकारी एवं सेवाव्रती

- ब्यूरो कार्यालय लखीमपुर खीरी
14 जनवरी 2023 को एकल अभियान के द्वारा मकर सक्रांति खिचड़ी भोज का कार्यक्रम अंचल लखीमपुर में अंचल समिति के बंधुओं और एकल के सभी सेवावर्ती भैया बहनों बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न किया गया जिसमें अंचल अध्यक्ष श्रीमान दिनेश चंद शर्मा जी अंचल मां श्रीमती दिव्या शर्मा जी अंचल सचिव श्रीमान अनूप पांडे जी अंचल ग्राम संगठन सचिव श्रीमान अनूप मिश्रा जी अंचल ग्राम संगठन अध्यक्ष श्रीमती रूपाली शुक्ला जी संस्कार शिक्षा के अंचल अध्यक्ष श्रीमान दीनानाथ झां जी अंचल शिव योद्धा श्रीमान अनुज शुक्ला जी अंचल युवा अध्यक्ष श्रीमान संदीप मिश्रा जी श्रीमान गोपीनाथ गुप्ता जी श्रीमान मधुरेश शुक्ला जी श्री सूर्यमणि जी श्री मनोज कुमार जी श्री सुनील बाजपेई जी श्रीमान रवि कांत श्रीवास्तव जी श्री मुनेंद्र कुमार शर्मा जी श्री आलोक कुमार जी श्रीमती उषा शर्मा जी विश्व हिंदू परिषद प्रांत प्रचारक श्रीमान संजय आचार्य जी अंचल के सभी वरिष्ठ समित बंधु उपस्थित रहे अंचल अभियान प्रमुख श्री कुलदीप कुमार जी अंचल प्रशिक्षण प्रमुख श्रीमती मोहिनी सिंह जी अंचल ग्राम स्वराज योजना प्रमुख कन्हैया लाल जी अंचल कार्यालय प्रमुख अनिल कुमार और संच के सभी सेवावर्ती भाई या बहन उपस्थित रहे खिचड़ी भोज का कार्यक्रम बीरबाबा मंदिर(बालाजी मंदिर) राजापुर लखीमपुर में संपन्न किया गया जिसमें अंचल के समिति बंधुओं के द्वारा अंचल के सभी सेवावर्ती भैया बहनों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
- संपादकीय