चीनी मिल बेलरायां के गोदाम गजियापुर में किसान गोष्टी का हुआ आयोजन
Nighasan kheri
सरजूसहकारी चीनी मिल बेलरायां के खाद गोदाम व क्रय केंद्र के परिसर में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। किसानों के हितों के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया गन्ना किसानों के हित में मुख्य बिंदुओं पर खाद व बीज खेत को तैयार करना बुवाई की विधि व सिंचाई की विधिवत रूप से चर्चा की एक दिवसीय कार्यशाला हुई जिसमें चीनी मिल बेलरायां के ज्येष्ठ गन्ना अधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुबे , बेलरायां चीनी मिल के गन्ना अधिकारी त्रिलोकी सिंह, एवं गन्ना सुपरवाइजर रवि कुमार दीक्षित, एवं ऐरा चीनी मिल के गन्ना प्रबंधक यादवेंद्र प्रताप राव ,ए एस तोमर, क्षेत्र के नवनिर्वाचित डेली गेट सदस्य आशीष कुमार शुक्ल ,चरणजीत सिंह , राहत हुसैन,बलराम यादव, गिरीश कुमार, व संचालक
प्रसन्नजीत सिंह क्षेत्र के किसान फौजदार खान, निशान सिंह जी, इकरामुद्दीन, उपदेश जासवाल,आदर्श प्रभात शुक्ला,रामनरेश शुक्ला पप्पू, भग्गू डॉक्टर, ठाकुर, सुरेन्द्र कुमार मिश्रा,आनंद मोहन पांडे, अजय खन्नू, सहित सभी किसानों ने गोष्टी के किसानी के दौरान होने वाली समस्याओं पर अधिकारियों को अवगत कराया दोनों चीनी मिल के अधिकारियों ने इन बिंदुओं पर निराकरण करने का आश्वासन दिया और चीनी मिल से आए अधिकारियों ने किसानों से आवाहन किया कि अच्छा बीज की खेत में बुवाई करें और सभी चीनी मिलो में टेक्नोलॉजी तरीके से यंत्रों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है नए यंत्रों के आधार से गन्ना की विधि द्वारा बुवाई करें जिससे किसान खुशहाल नजर आएगा और किसान की दोगुनी आय की व्यवस्था के लिए सफसली बुवाई करें व पौधे की कटाई पत्ती ना जलाने के कई उपयोग भी बताएं व पानी कैसे लगाना दलहनी फसलों का लेना सभी बिंदुओं पर किसानों से संवाद किया गया और इसी क्रम मे प्रधान प्रबंधक चीनी मिल ऐरा गन्ना प्रबंधक ने किसानों को निशुल्क मृदा परीक्षण करने का आश्वासन भी दिया और कहा किसी के यंत्रों पर 25 परसेंट का सब्सिडी मुहैया कराने की बात कही। इस गोष्ठी से किसानों में खुशी की लहर दौड़ थी की पहली बार किसानों के बीच में गांव-गांव मीटिंग लगाकर किसानों से संवाद किया जा रहा है।

Back to top button