लखीमपुर खीरी छोटी काशी में पतंग महोत्सव अवसर पर राजेंद्र गिरि स्मारक स्टेडियम में पतंग बाजी कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
लखीमपुर खीरी छोटी काशी में पतंग महोत्सव अवसर पर राजेंद्र गिरि स्मारक स्टेडियम में पतंग बाजी कार्यक्रम का आयोजन किया गया*

*लखीमपुर खीरी छोटी काशी में पतंग महोत्सव अवसर पर राजेंद्र गिरि स्मारक स्टेडियम में पतंग बाजी कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
संवाददाता धरमपाल सिंह/शाहिद बब्बुराहा
जिसमें विजेता रहे उज्ज्वल गुप्ता एवं उप विजेता शिवम साहनी को अतिथियों द्वारा क्रमशः 5100 रुपए व 2100 रुपए का नगद पुरस्कार, चमचमाती ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया।
सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।इस अवसर पर विधायक गोला अमन गिरि एवं पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू द्वारा छोटे बच्चों के साथ पतंग उड़ाई गई एवं अपने बीते दिनों का स्मरण किया गया। विधायक अमन गिरि ने अपने उद्बोधन में पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू एवं गोला टूरिज्म संगठन की भव्य छोटी काशी पतंग महोत्सव के आयोजन हेतु प्रशंसा की एवं पुराने खेल को जीवित रखने के उनके प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन गोला टूरिज्म संगठन के सचिव मिलिंद शुक्ल द्वारा किया गया। आयोजन के समय स्वर्गीय राजेंद्र गिरि स्मारक स्टेडियम में भारी भीड़ उपस्थित रही।
चाइनीज मांझे को त्यागने व उसका प्रयोग न करने हेतु सभी प्रतिभागियों को पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू द्वारा प्रतिज्ञा भी दिलवाई गई।