रमिया बेहड सहकारी समिति के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए कृष्ण मोहन मनार। मेवालाल मौर्य बने निर्विरोध संचालक।
जिला सहकारी बैंक के संचालक सिद्धार्थ मोहन के पिता है कृष्ण मोहन मनार,

रमिया बेहड सहकारी समिति के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए कृष्ण मोहन मनार। मेवालाल मौर्य बने निर्विरोध संचालक।
- ब्यूरो कार्यालय/ लखीमपुर खीरी
हाल ही में हुए चुनाव में 9 संचालकों ने मिलकर समिति के पूर्व अध्यक्ष तथा जिला सहकारी बैंक संचालक सिद्धार्थ मोहन के पिता कृष्ण मोहन मनार को अध्यक्ष तथा उमा देवी को उपाध्यक्ष चुना। इनके विपक्ष में किसी ने अपना पर्चा दाखिल नहीं किया। इसी प्रकार लखन पुरवा निवासी मेवालाल मौर्य भी निर्विरोध निर्वाचित हुए।
इसके अतिरिक्त सिद्धार्थ मोहन, जयप्रकाश मधुलिका धर्मपाल राकेश कुमार राकेश मोहन को जिला सहकारी बैंक का प्रतिनिधि चुना गया। जगदंबा प्रसाद काली प्रसाद दिनेश कुमार विपिन कुमार बिंद्रा प्रसाद तथा मेवालाल मौर्य को क्रय विक्रय निघासन का प्रतिनिधि चुना गया।
अनिल कुमार और मोहम्मद रफीक को सहकारी संघ रमिया बेहड का प्रतिनिधि चुना गया। दिनेश कुमार को प्रतिनिधि उपभोक्ता भंडार तथा द्वितीय दिनेश कुमार को प्रतिनिधि जूट संघ चुना गया।लालजी प्रसाद व शिव मोहन को गन्ना सहकारी समिति ऐरा का प्रतिनिधि चुना गया। रमेश चंद वर्मा निवासी लबेद पुर को प्रतिनिधि इफको तथा अनीता देवी को प्रतिनिधि सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां चुना गया। सिद्धार्थ मोहन को पीसीपी तथा पीसीयू का प्रतिनिधि भी चुना गया।