वन रेंज धौरहरा क्षेत्र में लकड़कट्टो ने बगैर परमिट काट डाले 22 आम के पेड़
धौरहरा खीरी । जहां सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत को ग्रीन यूपी बनाने का प्रयास किया जा रहा है वही वन रेंज धौरहरा मैं तैनात वन कर्मियों द्वारा धड़ल्ले से प्रतिबंध पेड़ों का कटान करवा कर सीएम साहब के सपनों को पलीता लगाया जा रहा है

वन रेंज धौरहरा क्षेत्र में लकड़कट्टो ने बगैर परमिट काट डाले 22 आम के पेड़
धौरहरा खीरी । जहां सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत को ग्रीन यूपी बनाने का प्रयास किया जा रहा है वही वन रेंज धौरहरा मैं तैनात वन कर्मियों द्वारा धड़ल्ले से प्रतिबंध पेड़ों का कटान करवा कर सीएम साहब के सपनों को पलीता लगाया जा रहा है। ताजा मामला 1 रेंज क्षेत्र के एक गांव का है जहां वन विभाग वा पुलिस विभाग की मिली भगत के चलते लकड़कट्टो ने बगैर परमिट 22 आम के पेड़ काट डाले प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना ईसानगर क्षेत्र के सिसैया ईसानगर मार्ग पर स्थित इमलिया गांव में लकड़कट्टो ने बगैर परमिट करीब 22 आम के पेड़ काट डाले और लकड़ी उठा ले गए अवैध कटान की सूचना ग्रामीणों द्वारा वन रेंज धौरहरा में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को दी गई लेकिन फिर भी लकड़कट्टों द्वारा 22 पेड़ों के बाग का सफाई कर दिया गया। वन क्षेत्र अधिकारी धौरहरा नरपेंद्र चतुर्वेदी की माने तो अवैध कटान की सूचना मिलने पर वन दरोगा नरेंद्र सिंह वा वनरक्षक उत्तम पांडे को पड़ताल के लिए भेजा गया था। उक्त कर्मियों द्वारा अवैध कटान को जलाने योग्य लकड़ी बात कर उन्हें गुमराह कर दिया गया। वन वन दरोगा नरेंद्र सिंह वा वनरक्षक उत्तम पांडे के मौके तक पहुंचने के बाद भी अवैध कटान होना वा अवैध कटान की सीनाख्त मिटाने का प्रयास करना कहीं ना कहीं उक्त लोगों की संलप्तता को उजागर कर रहा है। फिलहाल अवैध कटान होने के बाद वन क्षेत्रीय अधिकारी धौरहरा ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है
अखंड लाइव न्यूज से संवाददाता बलराम पांडेय लखीमपुर खीरी