ताज़ा अपडेट धौरहरा खीरी *धौरहरा खीरी क्षेत्र मे आम के हरे भरे पेडो पर लकडकट्टो ने खुले आम चला रहे आरा*
धौरहरा क्षेत्र लकड़ी माफिया आम के बगो का कर रहे सफाया करने पर तुले। प्रतिबंधित प्रजाति आम, गूलर जामुन शीशम आदि पेड़ों धड़ल्ले चल रहा आरा

ताज़ा अपडेट धौरहरा खीरी
*धौरहरा खीरी क्षेत्र मे आम के हरे भरे पेडो पर लकडकट्टो ने खुले आम चला रहे आरा*
क्राइम संवाददाता मो,शाहिद
धौरहरा क्षेत्र लकड़ी माफिया आम के बगो का कर रहे सफाया करने पर तुले।
प्रतिबंधित प्रजाति आम, गूलर जामुन शीशम आदि पेड़ों धड़ल्ले चल रहा आरा
सूत्रों की मानें तो क्षेत्र में करीब दो दर्जन से ऊपर लकड़ी माफिया सफेदपोश नेताओ और भ्रष्ट वन कर्मियों की मिली भगत रात के अंधेरों में मिटा रहे हैं बागो का अस्तित्व।
बगैर परमिट दो दिवस पूर्व रात्रि के दौरान धौरहरा ढखेरवा हाइवे पर हमिद पेट्रोल पंप के बगल से हरे -भरे बैर से लदे आम के आठ पेड़ों का सफाया कर दिया।
वन विभाग को कटान की सूचना देने वाले का नाम सहित विभाग में बैठे भ्रष्ट अधिकारी लकड़ों और ठेकेदारों को सूचित कर मौके से लकड़ी हटा लेने देते हिदायत।
आम जनमानस और मिडिया बहुत किरकिरी होने पर जुर्माना मात्रा की कार्रवाई के साथ अभय दान दिया जाता है ठेकेदार को विभाग से।