तेंदुए ने 14 वर्षीय बच्चे को बनाया अपना शिकार
लखीमपुर खीरी के थाना फूलबेहड़ की ग्राम पंचायत खैंइया के मजरा ढखवा का है तेंदुए ने 14 वर्षीय बच्चे को बनाया अपना शिकार ग्राम पंचायत खैंइया के मजरा ढखवा के कुछ व्यक्ति मस्जिद के पड़ोस में भी रहते थे जहां पर इदरीश का परिवार भी रहता था इदरीश के पुत्र को लगभग 1:30 बजे पेशाब लगने के कारण वह उठा और गन्ने के खेत में बैठे तेंदुए ने उछाल मार कर 14 वर्षीय बेटे का सर दबोच लिया लड़के ने जोर-जोर से चिल्लाया गांव में अनान फानन मच गया

तेंदुए ने 14 वर्षीय बच्चे को बनाया अपना शिकार
लखीमपुर खीरी के थाना फूलबेहड़ की ग्राम पंचायत खैंइया के मजरा ढखवा का है तेंदुए ने 14 वर्षीय बच्चे को बनाया अपना शिकार ग्राम पंचायत खैंइया के मजरा ढखवा के कुछ व्यक्ति मस्जिद के पड़ोस में भी रहते थे जहां पर इदरीश का परिवार भी रहता था इदरीश के पुत्र को लगभग 1:30 बजे पेशाब लगने के कारण वह उठा और गन्ने के खेत में बैठे तेंदुए ने उछाल मार कर 14 वर्षीय बेटे का सर दबोच लिया लड़के ने जोर-जोर से चिल्लाया गांव में अनान फानन मच गया गांव के ग्रामीणों ने गन्ने को घेर लिया खेत में लगे तार के कारण तेंदुओं को 14 वर्षीय बच्चे को छोड़ना पड़ा गांव में हड़कंप मच गया और ज्यादा से ज्यादा भीड़ जमा हो गए वही 14 वर्षीय लड़के को तुरंत उठाकर अस्पताल ले जाया गया जहां पर अस्पताल पहुंचते ही उस बच्चे की मौत हो गई ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है तेंदुओं का कहर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है हम सभी ग्रामीणों को खेत जाने में समस्या हो रही है इस पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए
रिपोर्ट अमर सिंह मौर्य लखीमपुर खीरी