उत्तरप्रदेशखीरी

शराब बनाने वाले माफियाओं को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 60/2 की विधिक कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष भेजे गए

थाना खीरी_*_ओयल खीरी-चौकी क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देश पर जिला आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार के नेतृत्व मे आज दोपहर लगभग 2:00 बजे आबकारी विभाग व ओयल चौकी प्रभारी ओम प्रकाश सरोज संयुक्त पुलिस टीम की छापेमारी के दौरान अवैध कच्ची जहरीली शराब के विरोध में अभियान चलाकर लोनपुर्वा गांव में  हजारों लीटर लहन व शराब बनाने वाले उपकरणों को नष्टकर आबकारी व ओयल पुलिस टीम देखकर शराब माफिया मौके से फरार वहीं ओयल कस्बे के बीचों-बीच ओयल चौकी से सटे  मोहल्ला जगतिया मे काफी लम्बे समय से बन रही कच्ची शराब पर आबकारी व ओयल पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर ताबङतोङ छापेमारीकर ब्बबू पुत्र स्वर्गीय राम औतार पासी व शंकर पुत्र बन्धा पासी के घर छापेमारी कर सैकङों लीटर लहनकर व 20+10 लीटर बनी हुई कच्ची शराब को जब्तकर आबकारी अधिनियम के तहत धार 60/2 की विधिक कार्रवाई  न्यायलय के समक्ष भेजा गया वहीं छापेमारी के दौरान आबकारी दीवान अजय कुमार,राम सिंह प्रधान आरक्षी जय प्रकाश महिला आरक्षी सीमा पटेल,व ओयल पुलिस होङ कांस्टेबल दशरथ यादव,विनोद कुमार आरक्षी अंकित कुमार, शिवा सिंह,धीरज कुमार आशीष कुमार यादव समेत संयुक्त टीम मौजूद रही

 

 

संतोष सिंह की खास रिपोर्ट अखंड लाइव न्यूज़ लखीमपुर खीरी से

Akhand Live News 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button