ब्लॉकों पर हुई डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग, 5407 सीएम-पीएम आवास योजना के लाभार्थी हुए लाभान्वित
लखीमपुर खीरी 19 सितंबर। मंगलवार को जिले के सभी ब्लॉक सभागारो में इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर हाल में आयोजित कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग हुई, जिसके जरिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वर्ष 2023-24 के जिले के पीएम आवास योजना (ग्रा) व सीएम आवास योजना (ग्रा) के 5407 लाभार्थियों के खातों में अनुमन्य धनराशि का डिजिटल अंतरित की। राज्य स्तर से सम्पन्न होने वाले कार्यक्रम की समाप्ति के बाद ब्लॉक सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अफसरो में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी जिन्हें प्रथम किश्त की धनराशि अन्तरित की। उन्हें आवास का स्वीकृति पत्र उपलब्ध कराया जायेगा। ब्लॉक लखीमपुर में विधायक सदर योगेश वर्मा

ब्लॉकों पर हुई डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग, 5407 सीएम-पीएम आवास योजना के लाभार्थी हुए लाभान्वित
पीएम आवास, सीएम आवास के लाभार्थियों को मिले स्वीकृत पत्र, खिले चेहरे
लखीमपुर खीरी 19 सितंबर। मंगलवार को जिले के सभी ब्लॉक सभागारो में इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर हाल में आयोजित कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग हुई, जिसके जरिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वर्ष 2023-24 के जिले के पीएम आवास योजना (ग्रा) व सीएम आवास योजना (ग्रा) के 5407 लाभार्थियों के खातों में अनुमन्य धनराशि का डिजिटल अंतरित की।
राज्य स्तर से सम्पन्न होने वाले कार्यक्रम की समाप्ति के बाद ब्लॉक सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अफसरो में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी जिन्हें प्रथम किश्त की धनराशि अन्तरित की। उन्हें आवास का स्वीकृति पत्र उपलब्ध कराया जायेगा।
ब्लॉक लखीमपुर में विधायक सदर योगेश वर्मा सीडीओ अनिल कुमार सिंह, डीसीबी अध्यक्ष विनीत मनार, नकहा में विधायक योगेश वर्मा, पीडी एसएन चौरसिया, ब्लॉक प्रमुख पवन गुप्ता, कुंभी ब्लॉक में विधायक अमन गिरी सहित विभिन्न ब्लाकों में जनप्रतिनिधि, ब्लाक प्रमुख एवम् अफसरों ने कार्यक्रम में शिरकत कर लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र दिए।
पीडी एसएन चौरसिया ने कहा कि सरकार गरीब लाभार्थियों को खुद का आवास दे रही है। इसके तहत जनपद में हर वर्ष प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को आवास दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिले के 2549 लाभार्थियों एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 2858 लाभार्थियों के खातों में डोंगल प्रक्रिया पूरी कर ली गई। आज उन्हें धनराशि का अंतरण किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए परियोजना निदेशक (डीआरडीए) को ब्लॉक बेहजम, लखीमपुर, नकहा, मितौली में व डीडीओ को बिजुआ, गोला, बांकेगंज, फूलबेहड़, एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार को ब्लॉक धौरहरा, ईसानगर, रमियाबेहड़ निघासन तथा उपायुक्त श्रमरोजगार को ब्लॉक मोहम्मदी, पलिया एवं पसगवां के नोडल अफसर के रूप में अपनी भूमिका अदा की। ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि व अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़े।
———-
*खीरी के 11 बाल विकास परियोजना कार्यालय का सीएम ने किया वर्चुअल शिलान्यास*
*खीरी की 2875 आंगनवाड़ी कार्यकत्री, 2285 सहायिका को यूनिफॉर्म की सौगात*
न्यूट्रीशन गार्जियन अवार्ड से सम्मानित हुए अफसर, कार्मिक
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/ सहायिकाओं का हुआ सम्मान, खिले चेहरे
सीएम कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग, अफसरों संग शामिल हुई आंगनबाड़ी कार्यकत्री
लखीमपुर खीरी 19 सितंबर। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को “राष्ट्रीय पोषण माह” के तहत कलेक्ट्रेट में भव्य कार्यक्रम हुआ, जिसमें सीएम ने जिले के 11 बाल विकास परियोजना (सीडीपीओ) कार्यालय का वर्चुअल शिलान्यास किया।कार्यक्रम का सफल संचालन, संयोजन डीपीओ भारत प्रसाद ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल सिंह संग दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत में सीएम कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग हुई। अफसरों संग आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने सीएम के उद्बोधन को देखा और सुना।
डीएम ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर बच्चों को सुपोषित के साथ शिक्षित भी बनाने की जिम्मेदारी है। कुपोषण किसी व्यक्ति की नहीं बल्कि समाज की लड़ाई है। सभी को मिलकर यह लड़ाई लड़नी होगी। सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री तत्परतापूर्वक कार्य करें और बच्चों का भविष्य बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य और अधिक समृद्ध समाज के लिए पोषण अत्यन्त जरूरी है। शिशु व बाल मृत्यु में वृद्धि का एक प्रमुख कारण मातृ एवं शिशु कुपोषण है। कुपोषण की रोकथाम में सबसे बड़ी चुनौती समाज, परिवार एवं व्यक्ति के स्तर पर पोषण सम्बन्धी मौजूदा व्यवहारों, धारणाओं, मिथकों में परिवर्तन लाना है। डीपीओ भारत प्रसाद ने कार्यक्रम की आवश्यकता एवम् प्रासंगिकता बताइ।
बताते चले कि राजधानी लखनऊ के लोकभवन सभागार में राष्ट्रीय पोषण माह (01 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2023) के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ₹155 करोड़ की लागत से 1,359 आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण/शिलान्यास, ₹50 करोड़ की लागत से 171 बाल विकास परियोजना कार्यालयों का शिलान्यास व 2.90 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री एवं सहायिकाओं को यूनिफॉर्म (साड़ी) के लिए डीबीटी से ₹29 करोड़ की धनराशि का वर्चुअल अंतरण किया।
इनको मिली योजनाओं की सौगात
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह के साथ कुपोषित से सुपोषित श्रेणी में आने वाले बच्चों के 05 अभिभावकों को सम्मानित किया। उत्कृष्ट कामकाज वाली बाल विकास परियोजना (शहर) की 05 आंगनबाड़ी कार्यकत्री अल्का अवस्थी, नीतू सिंह, आशा देवी, उमा रानी, अजूरानी, ब्लाक कोआर्डीनेटर बाल विकास परियोजना (शहर) प्रीतकमल वर्मा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशारानी, मीरावती को रू. 05-05 हजार व सहायिका कहकशा याशमीन, नीलम देवी को रू० 2500-2500 की धनराशि के प्रोत्साहन चेक प्रदान किया। नवजात शिशु आरती, बानी को खीर खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार एवम् गर्भवती एवं धात्री वंदना, प्रेमवती को पुष्टाहार किट देकर गोदभराई संस्कार हुआ। संपूर्ण सुपोषण अभियान के तहत सैम श्रेणी के कासिम खान, मो.कादिर को सुपोषण किट प्रदान की।
न्यूट्रीशन गार्जियन अवार्ड से सम्मानित हुए अफसर, कार्मिक
डीएम ने सैम श्रेणी के बच्चों को गोद लेकर कुपोषण मुक्त बनाने के लिए एआरओ अवधेद्र सिंह, ईओ संजय कुमार, बीईओ फूलचन्द, मुख्य सेविका कीर्ति सचान को न्यूट्रीशन गार्जियन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद खीरी की 2875 आंगनवाड़ी कार्यकत्री, 2285 आंगनवाड़ी सहायिका को 02-02 साड़ी/यूनिफार्म की सौगात दी। सीएम ने यूनिफॉर्म के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के खातों में एक-एक हज़ार रुपया खाते में अंतरित किए।