खोया हुआ बच्चा सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया
पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद खीरी, संकल्प शर्मा के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी महोदय खीरी व क्षेत्राधिकारी महोदया निघासन श्रीमती महक शर्मा के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम व अपराध पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत दौराने

खोया हुआ बच्चा सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद खीरी, संकल्प शर्मा के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी महोदय खीरी व क्षेत्राधिकारी महोदया निघासन श्रीमती महक शर्मा के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम व अपराध पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत दौराने रोकथाम जुर्म जरायम, पैदल गस्त आज दिनांक 02.02.2025 को समय करीब 19.30 बजे एक बच्चा रितिक पुत्र मिथलेश नि0ग्राम कफारा थाना धौरहरा जनपद खीरी उम्र करीब 10 वर्ष जो सायंकालीन गस्त के दौरान गैस एजेन्सी के पास मिला था, बच्चे के पिता मिथलेश पुत्र रामपाल नि0 ग्राम कफारा थाना धौरहरा जनपद खीरी की तलाश कर बच्चे को उसके पिता के सुपुर्द किया गया ।
बच्चे के पिता की तलाश कर उसके पिता को सुपुर्द करने वाली टीम का विवरण हे0का0 राजेन्द्र गंगवार थाना पढुआ जनपद खीरी का0 प्रकाश द्विवेदी थाना पढुआ जनपद खीरी का0 लोकेश पाण्डेय थाना पढ़ुआ जनपद खीरी
निराला तिवारी थानाध्यक्ष पढुआ खीरी