शादी का झांसा देकर 3 वर्षों से बनाया संबंध पीड़िता हुई 4 माह की गर्भवती।
लखीमपुर खीरी निघासन क्षेत्र का एक मामला सामनेआया है जिसमें शादी का झांसा देकर एक युवक युवती को प्यार के जाल में फंसा कर 3 वर्ष तक शारीरिक शोषण किया इस दौरान पीड़िता हुई 4 माह की गर्भवती इसकी जानकारी पीड़िता ने जब युवक को दी

शादी का झांसा देकर 3 वर्षों से बनाया संबंध पीड़िता हुई 4 माह की गर्भवती।
लखीमपुर खीरी निघासन क्षेत्र का एक मामला सामने आया है जिसमें शादी का झांसा देकर एक युवक युवती को प्यार के जाल में फंसा कर 3 वर्ष तक शारीरिक शोषण किया इस दौरान पीड़िता हुई 4 माह की गर्भवती इसकी जानकारी पीड़िता ने जब युवक को दी तो युवक ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया और पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी पीड़िता ने लिखित शिकायत क्षेत्रीय चौकी मे दी वहां पर कार्यवाही ना होने पर पीड़िता आज निघासन कोतवाली पहुंची और कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की लगाई गुहार ।
पीड़िता अफसाना बानो पुत्री बशीर का कहना है कि लगातार शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक शोषण करता रहा और घर ना बताने की धमकी भी देता रहा डर के मारे हमने अपने परिवार को नहीं बताया अब जब युवक ने शादी से इनकार किया तब हमने अपनी माता- से पूरी घटना बताई माता ने जब युवक अल्ताफ पुत्र अकबाल को शादी करने के लिए कहा तो उसने साफ इंकार कर दिया कि हम शादी नहीं करेंगे जो करना है जाकर करो एलानिया धमकी पूरे परिवार को दे रहा है। अब देखना होगा कि इस पर क्या कार्रवाई होती है।
संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट