उत्तरप्रदेशक्राइमखीरी
सीओ धौरहरा की खनन को लेकर बड़ी कार्यवाही
थाना प्रभारी निरीक्षक खमरिया पर लगा रही प्रश्नचिन्ह*

अखंड लाइव न्यूज
मोहम्मद शाहिद
सीओ धौरहरा की खनन को लेकर बड़ी कार्यवाही
थाना प्रभारी निरीक्षक खमरिया पर लगा रही प्रश्नचिन्ह
खमरिया पंडित।अवैध खनन को लेकर सीओ धौरहरा की बड़ी कार्यवाही। अवैध बालू व मिट्टी लदी पकड़ी तीन ट्राली। रात्रि गस्त के दौरान सीओ ने रेहुआ चौराहे से ट्रालियां पकड़कर थाना खमरिया में करवाई खड़ी। सीओ धौरहरा के मुताबिक तीनो ट्रालियों को किया गया सीज। सीओ की कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप।सूत्रों की माने तो थाने पर तैनात कारखास के रहमोकरम पर फल फूल रहा सफेद रेत का काला कारोबार।*