उत्तरप्रदेशखीरी
क्रेशर की ट्रालियों की वजह से हो चुके कई हादसे फिर भी क्रेशर मलिक जानकर बने अनजान
निघासन खीरी। पलिया रोड पर स्थित दुबहा क्रेशर की ट्रालियां क्रेशर से लेकर 800 मीटर की दूरी तक ट्रालियां खड़ी रहती हैं जिससे घंटे तक जाम लगी रहती है जिससे आम जनता को निकालने में समय व कड़ी मेहनत दिक्कतो का सामना करना पड़ता है इससे पहले भी क्रेशर के

*_निघासन (खीरी )_*
क्रेशर की ट्रालियों की वजह से हो चुके कई हादसे फिर भी क्रेशर मलिक जानकर बने अनजान
रिपोर्ट शाहिद खान
निघासन खीरी।
पलिया रोड पर स्थित दुबहा क्रेशर की ट्रालियां क्रेशर से लेकर 800 मीटर की दूरी तक ट्रालियां खड़ी रहती हैं जिससे घंटे तक जाम लगी रहती है जिससे आम जनता को निकालने में समय व कड़ी मेहनत दिक्कतो का सामना करना पड़ता है इससे पहले भी क्रेशर के पास कई एक्सीडेंट हो चुके हैं फिर भी करेसर मलिक जानकर अनजान बने बैठे हैं। उनको केवल अपनी क्रेशर से मतलब रहता है साथ ही आस-पड़ोस के गांव को काली रख का सामना भी करना पड़ता है। और क्रेशर का गंदा दूषित पानी सिंचाई विभाग नहर में किस तरीके से गुप्त पाइप से निकाला जा रहा है नहर विभाग जानकर भी अनजान बना बैठा है। कौन है उसका जिम्मेदार किसके सहे पर खड़ी रहती हैं ट्रालियां…..?_