मारुति वैन ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, दो की मौत, तीन घायल*
लखीमपुर खीरी। ढखेरवा शारदा नगर मार्ग पर शुक्रवार दोपहर बाद एक ई रिक्शा और मारुति वैन में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई हादसे के दौरान चपेट में

ढखेरवा खीरी
मारुति वैन ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, दो की मौत, तीन घायल*
*संवाददाता मौ,शाहिद तेजन पुरवा*
लखीमपुर खीरी। ढखेरवा शारदा नगर मार्ग पर शुक्रवार दोपहर बाद एक ई रिक्शा और मारुति वैन में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई हादसे के दौरान चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि मारुति वैन सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें सीएचसी रमियाबेहड़ से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई*
गांव पठानन पुरवा निवासी नसीम पुत्र सद्वीक मारुति वैन से लखीमपुर जा रहा था तभी ढखेरवा बाईपास के निकट एक ई रिक्शा से* *आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई इस दौरान बाइक से गुजर रहे गांव मल्लबेहड़ निवासी प्रेम शंकर पुत्र
हरिकिशन लाल व मनोहर लाल पुत्र राजेश मारुति वैन की चपेट में आ गए हादसे
*में बाइक सवार प्रेम शंकर (28) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मनोहर लाल (65) अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया मारुति वैन सवार नसीम पुत्र सद्वीक, हबीबुल पुत्र छेददा व अलविन पुत्र हबीबुल गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं जिन्हें सीएचसी रमियाबेहड़ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है