उत्तरप्रदेशखीरी
नवरात्र में हुआ चमत्कार बाबा राम सनेही
गुलरी पुरवा मंदिर निघासन-खीरी निघासन क्षेत्र के गुलरी पुरवा गांव में स्थित प्रसिद माँ राज राजेश्वरी दुर्गा मंदिर के पुजारी बाबा महंत राम सनेही दास ने 10 मार्च 2024 को माता रानी के चरणों मे अपनी जीभ काट कर चढ़ा दी थी।वही आज एक महीने बाद 11 अप्रैल को माता रानी के आशीर्वाद से वापस आई जीभ और पहले की तरह अब बोलने लगे

माता रानी का चमत्कार,पहले की तरह बोलने लगे मंदिर के महंत बाबा राम सनेही दास
निघासन-खीरी से संवाददाता आर.जे.संतोष कुमार के साथ संजय सिंह यादव की रिपोर्ट
निघासन-खीरी
निघासन क्षेत्र के गुलरी पुरवा गांव में स्थित प्रसिद माँ राज राजेश्वरी दुर्गा मंदिर के पुजारी बाबा महंत राम सनेही दास ने 10 मार्च 2024 को माता रानी के चरणों मे अपनी जीभ काट कर चढ़ा दी थी।वही आज एक महीने बाद 11 अप्रैल को माता रानी के आशीर्वाद से वापस आई जीभ और पहले की तरह अब बोलने लगे बाबा राम सनेही दास। ये चमत्कार देखने को माता रानी के दरबार मे दूर-दूर से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।