बाढ़ के पानी में पनप रहे मच्छर संक्रामक रोगों का बढ़ा खतरा।
निघासन-खीरी* निघासन क्षेत्र की ग्राम पंचायत लालपुर बाढ़ से पीड़ित है। वहीं अब बाढ़ का पानी धीरे-धीरे कम होने से जलभराव की समस्या बढ़ी है। ठहरे हुए पानी में मच्छर अपने बसेरा बना चुके है। जहरीले कीड़ों व मच्छरों की संख्या अधिक होने से बीमारी बढ़ने लगी है। गंदे पानी फंगस व वायरस भी पनप रहा है। परंतु ग्राम पंचायत लालपुर में अभी तक

ग्राम पंचायत लालपुर में बाढ़ के पानी में पनप रहे मच्छर संक्रामक रोगों का बढ़ा खतरा।
*निघासन-खीरी से संवाददाता आर.जे.संतोष कुमार की रिपोर्ट*
*निघासन-खीरी*
निघासन क्षेत्र की ग्राम पंचायत लालपुर बाढ़ से पीड़ित है। वहीं अब बाढ़ का पानी धीरे-धीरे कम होने से जलभराव की समस्या बढ़ी है। ठहरे हुए पानी में मच्छर अपने बसेरा बना चुके है। जहरीले कीड़ों व मच्छरों की संख्या अधिक होने से बीमारी बढ़ने लगी है। गंदे पानी फंगस व वायरस भी पनप रहा है। परंतु ग्राम पंचायत लालपुर में अभी तक कोई सरकारी डॉक्टर या कर्मचारी सुध नही लेने पहुंचे है। और ना ही ग्राम पंचायत स्तर से बीमारियां फैलने से रोकने की दवा का छिड़काव करवाया गया है। क्या ग्राम पंचायत के जिम्मेवार व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बिमारियों के प्रकोप बढ़ने का इंतजार कर रहे है। या फिर अन्य सरकारी योजनाओं की तरह यह दवा छिड़काव की व्यवस्था भी खाए कमाऊ योजना बन जाएगी सारे काम सेल्फी लेकर समाप्त कर दिए जाते है। या फिर कागजों में ही दम तोड़ देते है। मिलते है। ग्राम पंचायत की अगली खबर के साथ।