उत्तरप्रदेशखीरीदेशमनोरंजनराजनीति
प्राथमिक विद्यालय राजपुर में हुआ सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन।
सांसद खेल स्पर्धा।

- प्राथमिक विद्यालय राजपुर में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित खेल प्रतिभागियों व जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री मा० अजय मिश्र’टेनी’ ने कहा -“खिलाड़ियों का जीवन अनुशासित वह स्वस्थ रहता है।अनुशासित व स्वस्थ जीवन सफलता की ओर अग्रसर करता है।सांसद खेल स्पर्धा के माध्यम से भारत सरकार ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना चाहती है।”
ज्ञात हो सांसद खेल स्पर्धा के माध्यम से सभी इच्छुक खिलाड़ियों को विभिन्न प्रकार के खेलों जैसे – खो-खो,कबड्डी,बैडमिंटन,दौड़,लंबी कूद,ऊंची कूद,शा़टपुट,कुश्ती,ताइक्वांडो,वालीबाल,हाकी,रस्सा-कस्सी आदि में प्रतिभाग करने का अवसर मिलता है और खेलों में अपना कैरियर बनाने का मौका मिलता है।इस खेल स्पर्धा का उद्देश्य युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना तथा उन्हें अधिक प्रतिभावान बनाना है।इस खेल स्पर्धा का आयोजन न्यायपंचायत स्तर से शुरू होता है।इच्छुक प्रतिभागी इन खेलों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं।
प्राथमिक विद्यालय राजपुर के प्रांगण में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा में विभिन्न खेलों में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
प्राथमिक विद्यालय राजपुर में सांसद खेल स्पर्धा के अवसर पर
संजय सिंह’अरविंद’,ग्राम प्रधान ओमकार गिरी,अरविंद यादव, रामप्रताप मौर्य, ग्राम प्रधान परमोधापुर अनिल मौर्य,लेखपाल रोहित वर्मा, संपत गिरी, डंडूरी ग्राम प्रधान चुन्नी लाल, श्रवन यादव, यशपाल तिवारी तथा क्षेत्रवासी मौजूद रहे।संजय सिंह यादव की रिपोर्ट