दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम की जरूरत आदिल मिया
पलिया कला खीरी। हर साल की तरह इस साल भी मदरसा कादरिया रज़विया रिखी पुरवा का 43वाँ सालाना जश्ने दस्तारबंदी बड़ी धूमधाम से मनाया गया ये प्रोग्राम रात 9 बजे से शुरू होकर सुबह 4 बजे तक चला, इसमें हिन्दुस्तान के बहुत बड़े बड़े ओलमा और शायरे इस्लाम ने शिरकत की जिसमें सैयद आदिल मियाँ साहब देवसर मध्य प्रदेश, मुफ़्ती एहसन मियाँ क़ादरी साहब बरेली

दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम की जरूरत आदिल मिया
रिपोर्ट मोहम्मद शाहिद
पलिया कला खीरी। हर साल की तरह इस साल भी मदरसा कादरिया रज़विया रिखी पुरवा का 43वाँ सालाना जश्ने दस्तारबंदी बड़ी धूमधाम से मनाया गया ये प्रोग्राम रात 9 बजे से शुरू होकर सुबह 4 बजे तक चला, इसमें हिन्दुस्तान के बहुत बड़े बड़े ओलमा और शायरे इस्लाम ने शिरकत की जिसमें सैयद आदिल मियाँ साहब देवसर मध्य प्रदेश, मुफ़्ती एहसन मियाँ क़ादरी साहब बरेली शरीफ़, सैयद शबाहत मियाँ साहब संभल, शायरे इस्लाम फ़हीम अख़्तर बरेली शरीफ़ और इनके अलावा बहुत से उलमा तशरीफ़ लाए और अपने बेहतरीन ख़िताब से कौम को नवाज़ा । सैयद आदिल मियाँ साहब ने दीनी तालीम के साथ साथ दुनियावी तालीम पर बहुत ज़ोर दिया कि, सैयद शबाहत मियाँ साहब ने भी नौजवान लड़के लड़कियों को पैग़ाम दिया कि आप लोग इतना वक़्त मोबाइल पर ख़राब करते हैं वह वक़्त आप अपनी तालीम पर ख़र्च करें, उन्होंने कहा कि आप अपने छोटे छोटे बच्चों के हाथों में मोबाइल ना दे इससे उनका भविष्य ख़राब हो रहा है । पीरे तरीक़त काज़ी ए शहर सैयद कारी एजाज़ अहमद साहब ने सभी को अपने घर में अपने बाग़ीचे में अपने खेत मे कम से कम दो पेड़ लगाने का पैग़ाम जारी किया, यह जलसा सैयद कारी एजाज़ अहमद साहब और उनके साहबजादे नूरी मस्जिद के नायब इमाम कारी सैयद
ख़ालिद मियाँ साहब की सरपरस्ती में सम्पन्न हुआ I अंत में सलातो वससलाम के बाद मुल्के हिंदुस्तान की क़ामयाबी की और देश में अमन चैन की दुआ की गई। सैयद ख़ालिद मियाँ साहब ने बाहर से आए हुए हज़ारों लोगों का और पुलिस प्रशासन, नगर पालिका प्रशासन के के सहयोग का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया । इस मौक़े पर पलिया नगर और आस पास के इलाकों के सभी मस्जिदों के इमाम और सभी कमेटियों के मेंबर मौजूद थे ।