उत्तरप्रदेशखीरीधार्मिक
रमियांबेहड़ में हवन पूजन के साथ नव दुर्गा पूजा का शुभारंभ
11 अक्टूबर को जनपद पीलीभीत से गोविंद जागरण पार्टी के द्वारा होगा विशाल रात्रि जागरण

रमियांबेहड़ में हवन पूजन के साथ नव दुर्गा पूजा का शुभारंभ
गत वर्षो की भांति शारदीय नवरात्रि के अवसर पर रमियांबेहड़ में आज गुरुवार दोपहर दुर्गा माता जी की प्रतिमा स्थापित कर हवन पूजन के साथ नवदुर्गा पूजा का शुभारंभ किया गया l यहां नौ दिन तक सुबह शाम आरती के पश्चात प्रसाद वितरण होगा और प्रतिदिन रात्रि जगराता में बड़ी संख्या में गांव व क्षेत्रीय भक्तगण शामिल होंगे l शुभारंभ के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौर्या फिलिंग स्टेशन के डीलर धनीराम मौर्या और जल जीवन मिशन से रिंकू मौर्या उपस्थित रहे l इसके अलावा अमिरका, गुरचरन नेता, निशा वर्मा, राकेश तिवारी, सुशील सैनी, शिवराज, विशाल तिवारी, अर्पित सैनी और नत्था सेठ आदि प्रमुख आयोजकों के साथ ही बड़ी तादाद में गांव की महिला एवं पुरुष मौजूद रहे l
जिला संवाददाता मोo शाहिद लखीमपुर खीरी