उत्तरप्रदेशखीरी
नवविवाहिता ने ढखेरवा पुल से लगाई छलांग ढखेरवा खीरी
ढखेरवा चौराहा बढहीन पुरवा निवासी सुरेश कश्यप की पुत्री शिवानी कश्यप नवविवाहिता उम्र लगभग 20 वर्ष है बीते वर्ष लुधौरी निवासी रामू के साथ हुई थी शादी बता दे की आज शुक्रवार 4 बजे शाम का समय अचानक नहर में छलांग लगा दी मिली जानकारी

बिग ब्रेकिंग न्यूज ।
नवविवाहिता ने ढखेरवा पुल से लगाई छलांग । ढखेरवा खीरी ।

ढखेरवा चौराहा बढहीन पुरवा निवासी सुरेश कश्यप की पुत्री शिवानी कश्यप नवविवाहिता उम्र लगभग 20 वर्ष है बीते वर्ष लुधौरी निवासी रामू के साथ हुई थी शादी बता दे की आज शुक्रवार 4 बजे शाम का समय अचानक नहर में छलांग लगा दी। मिली जानकारी के मुताबिक शिवानी कश्यप अपने मायके बढ़हीन पुरवा से ससुराल लुधौरी जा रही थी अचानक ढखेरवा पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर जीवनलीला समाप्त कर ली कड़ी मस्कत्त के बाद गोताखोरों की मदद से शव को निकाला गया मौके पर पहुंचे ढखेरवा चौकी इंचार्ज गौरव सिंह मय स्टाफ सहित शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा दिया है हालंकि आत्महत्या के कारण का पता नही चल पाया है।
रिपोर्ट सोबरन लाल मौर्य