उत्तरप्रदेशखीरी
पलिया तहसील के ग्राम सेमरी पुरवा मे बड़े धूमधाम के प्रारम्भ हुई नौ दिवसीय श्री मदभागवत कथा

पलिया तहसील के ग्राम सेमरी पुरवा मे बड़े धूमधाम के प्रारम्भ हुई नौ दिवसीय श्री मदभागवत कथा
ग्राम सभा बसंतापुर कलां के ग्राम सेमरी पुरवा मे दिनांक 11/09/2023 दिन सोमवार को बड़े धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा जिसमे भारी बरसात के चलते सैकड़ो महिलाओ ने भाग लिया जिसमे प्राचीन शिव मंदिर से सरयूघाट पर्वतीया के लिए जल लाने के लिए गई उसके बाद शिव मंदिर पर कलश स्थापना व श्री भागवत भगवान का पूजन आचार्य पं सचिन पांडेय के द्वारा कराया गया पूजन के बाद मुख्य व्यास सरल व्यास जी महाराज पलिया के मुख़ारविन्दु से कथा सुनाई गई सैकड़ो भक्तो ने भगवान की कथा का आनंद उठाया यह भागवत कथा समस्त ग्रामवासियो व क्षेत्रवासियों द्वारा आयोजित की गई हैं l
संवाददाता राजन मौर्य के साथ संतोष सिंह की रिपोर्ट